सोने-चांदी ने लगाई बहुत बड़ी छलांग, ₹2356 महंगा हुआ गोल्ड, सिल्वर का भाव पहुंचा 1 लाख के पार

सोने चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) ने एक बार फिर से बड़ी छलांग लगाई है. हफ्ते के पहले ही दिन एमसीएक्स (MCX) पर सोना शाम 8.30 बजे तक 2356 रुपये यानी करीब 2.5 फीसदी उछलकर 97 हजार रुपये (Gold Price) के लेवल पर पहुंच गया. हालांकि, कुछ वक्त पहले सोना 99,300 रुपये से भी ऊपर का लेवल छू चुका है.

वहीं दूसरी ओर, अगर चांदी की बात करें तो उसमें भी तगड़ी तेजी देखने को मिली है. चांदी का भाव (Silver Price) शाम 8.30 बजे तक 1 लाख रुपये से भी ऊपर चला गया. चांदी 3566 रुपये यानी करीब 3.70 फीसदी की तेजी के साथ 1,00,581 रुपये के लेवल पर पहुंच गई. बता दें कि कुछ वक्त पहले चांदी 1,03,700 के लेवल से भी ऊपर जाकर वापस आ चुकी है.

ट्रंप की घोषणा से बढ़ी अनिश्चितता

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से स्टील और एल्युमीनियम पर आयात शुल्क को 25% से बढ़ाकर 50% करने की योजना की घोषणा के चलते अनिश्चितता बढ़ी. इसका असर गोल्ड मार्केट पर पड़ता दिख रहा है. जैसे-जैसे अनिश्चितता बढ़ेगा, सोने को मजबूती मिलती रहने की उम्मीद है.

रूस-यूक्रेन तनाव का भी असर

भू-राजनीतिक स्तर पर रूस-यूक्रेन युद्ध और मिडल ईस्ट में जारी संघर्ष ने भी सोने की कीमतों को मजबूती दी है. बता दें कि संकट के दौर में लोग अपने निवेश को सुरक्षित रखना चाहते हैं और ऐसे में लोग सोने में पैसे लगाते हैं.

Read More at www.zeebiz.com