पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उतार रहा अब BCCI की नकल, क्रिकेट सुधार के लिए अब लिया ये बड़ा फैसला

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पिछले काफी समय से टीम इंडिया के साथ ही घरेलू क्रिकेट पर काफी ध्यान दे रहा है। समय-समय पर नए नियमों के साथ ही क्रिकेट के उतार-चढ़ाव को लेकर भी बीसीसीआई काफी एक्टिव नजर आती है। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की नकल उतार रही है। सिर्फ ये ही नहीं पाकिस्तान बोर्ड के आला अधिकारियों ने अपने क्रिकेट के दर्जे को सुधारने के लिए बकायदा मीटिंग की और बीसीसीआई (BCCI) की तरह ही एक नियम बना डाला है। क्या है पूरी बात? जानिए..

रोहित शर्मा के बाद अगर ये खिलाड़ी बना वनडे का कप्तान, तो बन जाएगी टीम इंडिया की बात

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कर रहा BCCI की नकल

Pakistan Cricket Board Is Now Copying BCCI Decided After Meeting 2

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को अपने सभी खिलाड़ियों के लिए नियम का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक, सभी केंद्रीय अनुबंधित और इंटरनेशनल खिलाड़ियों के लिए नेशनल टीम का हिस्सा न होने पर घरेलू टूर्नामेंट में खेलना अनिवार्य कर दिया है। पीसीबी का कहना है कि खिलाड़ियों की गुणवत्ता में सुधार का एकमात्र तरीका घरेलू ढांचे को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाना है। पाकिस्तान बोर्ड इस मामले में बीसीसीआई (BCCI) की नकल करता दिख रहा है।

पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि इस कदम से घरेलू खिलाड़ियों और युवाओं को इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ खेलने और उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलेगा। इस कदम से घरेलू खिलाड़ियों को लंबे समय में फायदा होगा और वो इंटरनेशनल लेवल पर किसी भी तरह के मौके के लिए तैयार रहेंगे।

PCB ने मीटिंग कर किया फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मीटिंग करके ये फैसला किया है। इस बैठक में पाकिस्तान के नए सीमित ओवर के कोच माइक हेसन, टी20 टीम के कप्तान सलमान अली आगा, इंटरनेशनल क्रिकेट मामलों के प्रमुख उस्मान वाहला और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक आकिब जावेद शामिल थे। जानकारी के मुताबिक, पीसीबी ने ये निर्णय सभी खिलाड़ियों के सुना दिया है कि इंटरनेशनल मैचों का हिस्सा न होने के दौरान इंटरनेशनल खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलेंगे। इससे क्रिकेट का लेवल बढ़ेगा।

BCCI ने पिछले साल लागू किया था ये नियम

Pakistan Cricket Board Is Now Copying BCCI Decided After Meeting 1

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले साल ये नियम लागू किया था। उस दौरान जय शाह बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष थे। उन्होंने ये नियम बनाया था कि जो भारतीय खिलाड़ी नेशनल टीम का हिस्सा नहीं होगा, वो घरेलू क्रिकेट खेलेगा। इसी के चलते विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल समेत कई खिलाड़ी घरेलू टीमों के लिए खेलते नजर आए थे।

रिंकू सिंह करने वाले हैं प्रिया सरोज से शादी, तय हुई शादी और सगाई की तारीख

Read More at hindi.cricketaddictor.com