VIDEO: श्रेयस अय्यर को पसंद नहीं आयी पंजाब किंग्स के को-ऑनर नेस वाडिया की ये हरकत, फिर कप्तान ने दिया ऐसे जवाब

Shreyas Iyer News: मुंबई इंडियंस को क्वालिफायर 2 में हराने के बाद पंजाब किंग्स की टीम 11 साल बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंच गयी है। टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर की हर कोई तारीफ कर रहा है। अय्यर एक मात्र ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में आईपीएल की तीन अलग-अलग टीमें फाइनल में पहुंची हैं। इस बीच पंजाब की जीत के बाद जश्न का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें अय्यर बिना कुछ कहे ये जता देते हैं कि उन्हें पंजाब किंग्स के को-ऑनर नेस वाडिया की हरकत पसंद नहीं आयी है।

पढ़ें :- Video: रोहित शर्मा से फैन ने पूछा- आपको Out कैसे करें; मिला मजेदार जवाब

दरअसल, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ज्यादातर गंभीर दिखायी पड़ते हैं। कैमरे पर वह बहुत कम ही हस्ते-मुस्कराते नजर आते हैं। आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की जीत पर अय्यर उतने उत्साहित नहीं देखे, जितने बाकी खिलाड़ी या कोचिंग स्टाफ। मानो जैसे कि अय्यर अपनी टीम को मैसेज देना चाहते हो कि ट्रॉफी जीतने तक काम अधूरा है। वहीं, मुंबई को क्वालिफायर 2 में रौंदने और कप्तानी पारी खेलने के बाद अय्यर ने कोई जश्न नहीं मनाया। वो बिलकुल सामान्य नजर आए। इसके बाद जब टीम होटल पहुंची तो केक काटा गया।

होटल में जब कप्तान अय्यर ने केक काटा तो जाब किंग्स के को-ऑनर नेस वाडिया ने उनको गाल पर किस (Kiss) कर लिया, लेकिन अय्यर ने टिश्यू पेपर उठाया और जहां वाडिया ने किस किया था वहीं टिश्यू पेपर से पोंछ दिया। कप्तान की इस प्रतिक्रिया ने बिना कुछ कहे वाडिया को जवाब दे दिया कि उन्हें ये हरकत बिलकुल पसंद नहीं आयी। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More at hindi.pardaphash.com