77 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, IT और मेटल में भारी बिकवाली

Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में जून महीने के पहले कारोबारी दिन बिकवाली देखी गई. सेंसेक्स 77 अंक टूटकर 81,373 पर बंद हुआ. निफ्टी 34 अंक कमजोर होकर 24,716 पर बंद हुआ. वहीं बैंक निफ्टी 153 अंक चढ़कर 24,716 पर बंद हुआ. आज सबसे अधिक बिकवाली वाले सेक्टर की बात करें तो आईटी और मेटल रहे. हालांकि FMCG और पीएसयू बैंक में खरीदारी देखी गई. 

Nifty 50 Losers

TECH MAHINDRA -1.7%

JSW STEEL -1.2%

TATA STEEL -1.2%

HDFC LIFE -1%

Nifty 50 Gainers

ADANI PORTS +2.5%

ETERNAL +1.2%

HUL +1.2%

SHRIRAM FINANCE +1.1%

INDICES LOSERS

NIFTY IT -0.8%

NIFTY METAL -0.7%

NIFTY PHARMA -0.4%

INDICES GAINERS

NIFTY REALTY +2%

NIFTY PSU BANK +2%

NIFTY FMCG +0.88%

NIFTY PSE +0.3%

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी ने टूटकर कारबार शुरू किया है.सेंसेक्स 237 अंक गिरकर 81,214 पर खुला. निफ्टी 81 अंक टूटकर 24,669 पर खुला. बैंक निफ्टी 151 अंक कमजोर होकर 55,598 पर खुला. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखी गई है. मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों की बात करें तो ये सपाट कारोबार करते नजर आए. ध्यान देने वाली बात ये है कि फार्मा, पीएसयू बैंक और हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ ट्रेड करते दिखे. 

हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि आज के ट्रेडिंग सेशन में मार्केट 500 अंक से ज्यादा टूट गया फिर उसमें रिकवरी आई और अभी सेंसेक्स दोपहर के 1 बजे के आसपास 100 अंक से अधिक टूटकर करोबार कर रहा है. 

निचले स्तरों से आई रिकवरी टिकेगी?

– FIIs की बिकवाली से ऊपरी स्तरों पर आया दबाव

– घरेलू फंड्स की खरीदारी से निचले स्तर पर सपोर्ट भी

– मिड-स्मॉलकैप शेयरों की तेजी से सेंटिमेंट बेहतर

– जिन मिड-स्मॉलकैप शेयरों में FIIs की बिकवाली का डर नहीं वहां अच्छी तेजी

– प्राइवेट बैंक्स कमजोर लेकिन PSU बैंकों में अच्छी तेजी

डाओ, नैस्डैक फ्यूचर्स की कमजोरी पड़ेगी भारी?

– डाओ और नैस्डैक फ्यूचर्स में अच्छी खासी कमजोरी के संकेत

– लेकिन भारतीय बाजार पर सीमित असर

– सिर्फ IT और मेटल शेयरों में हल्की कमजोरी

बैंक निफ्टी नए लाइफ हाई को तैयार?

– लगतार चौथे दिन बैंक निफ्टी मजबूत

– 6 जून को आने वाली पॉलिसी से पहले बैंक में अच्छी खरीदारी

– प्राइवेट बैंक थोड़े दबाव में नहीं तो अब तक बैंक निफ्टी लाइफ हाई बना लेता

– HDFC, ICICI Bank में रिकवरी बढ़ जाए तो बैंक निफ्टी बनाएगा नया लाइफ हाई

– निफ्टी के मुकाबले बैंक निफ्टी बेहद मजबूत

अब किन लेवल्स पर रखें नजर?

– निफ्टी 24500, बैंक निफ्टी 55400 के सपोर्ट लेवल से हुआ रिकवर

– निफ्टी के लिए 24825-24900 रुकावट की रेंज

– बैंक निफ्टी के लिए 55875-56075 ऊपरी रेंज

– 56100 के ऊपर बैंक निफ्टी Blue sky zone में

– निफ्टी 24675, बैंक निफ्टी 55350 के नीचे बंद होने पर बढ़ेगी कमजोरी

– निफ्टी 24900, बैंक निफ्टी 55875 के ऊपर बंद होने पर बढ़ेगी तेजी

किन सेक्टर्स पर रखें नजर?

– ग्लोबल कारणों से मेटल, IT पर दबाव

– RBI पॉलिसी से पहले सरकारी बैंकों में तगड़ी तेजी

– मजबूत GDP आंकड़े, अच्छे मॉनसून, खाने के तेल के इंपोर्ट पर ड्यूटी घटने से FMCG शेयर दौड़े

– मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर शेयरों की तेजी से मिड-स्मॉलकैप शेयरों में अच्छा उछाल

STOCK IN ACTION

Inox Wind:

– अच्छे नतीजों के बावजूद शेयर में ऊपरी स्तरों से आई प्रॉफिट बुकिंग

Paytm:

– शेयर में तेजी जबरदस्त मोमेंटम

– 900 के ऊपर निकलते ही शॉर्ट कवरिंग और फ्रेश खरीदारी

ये हैं आज के टॉप गेनर्स

HINDUNILVR

ADANIPORTS

INDUSINDBK

SBIN

NESTLEIND

ये हैं आज के टॉप लूजर्स

HCLTECH

LT

RELIANCE

INFY

HDFCBANK

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

देश की अर्थव्यवस्था से जुड़ी कई बड़ी खबरें इस हफ्ते सामने आई हैं, जिनमें GDP ग्रोथ से लेकर GST कलेक्शन, टैरिफ नीति और कंपनियों के प्रदर्शन तक सब कुछ शामिल है. भारत की अर्थव्यवस्था ने चौथी तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. जहां 6.7% की ग्रोथ की उम्मीद थी, वहीं असल ग्रोथ 7.4% रही. यह संकेत देता है कि देश की आर्थिक स्थिति तेजी से मजबूत हो रही है. इसके साथ ही सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 में 4.8% का वित्तीय घाटा (Fiscal Deficit) लक्ष्य भी हासिल कर लिया है.

GST कलेक्शन लगातार ऊंचाई पर

सरकार को मई महीने में 2.01 लाख करोड़ रुपये का GST कलेक्शन मिला है. यह पिछले साल की तुलना में 16.5% ज्यादा है. लगातार दूसरे महीने 2 लाख करोड़ से ज्यादा GST आना सरकार की टैक्स व्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से आयात टैरिफ बढ़ा दिए हैं. इस बार स्टील इंपोर्ट पर टैरिफ सीधे 25% से बढ़ाकर 50% कर दिया गया है. इससे भारत सहित कई देशों को निर्यात में झटका लग सकता है.

अमेरिका और चीन के बीच अटकी हुई ट्रेड डील को आगे बढ़ाने के लिए ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जल्द बातचीत कर सकते हैं. यह ग्लोबल मार्केट के लिए अहम संकेत हो सकता है.

शेयर बाजार की हलचल

अमेरिकी बाजार दिन के निचले स्तरों से संभलकर बंद हुए. डाओ जोंस 365 अंक की रिकवरी के बाद करीब 50 अंक ऊपर बंद हुआ. वहीं नैस्डैक 270 अंक संभलने के बावजूद 60 अंक नीचे रहा. GIFT निफ्टी 24,850 पर सपाट है. डाओ फ्यूचर्स 120 अंक कमजोर और निक्केई में 550 अंकों की गिरावट देखी गई. चीन के बाजार बंद रहे.

यूक्रेन ने रूस के करीब 40 सैन्य विमानों पर ड्रोन से हमला किया. इसके चलते कच्चा तेल 2% बढ़कर 64 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया. वहीं, सोना 15 डॉलर चढ़कर 3,330 डॉलर और चांदी 33 डॉलर के ऊपर बनी रही.

FIIs vs DIIs की चाल

जून सीरीज के पहले दिन विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 6,500 करोड़ और कुल 7,775 करोड़ की बिकवाली की. वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने लगातार 9वें दिन 9,100 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Apollo Hospitals के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे. Inox Wind का प्रदर्शन अच्छा रहा, जबकि Titagarh के नतीजे कमजोर रहे. Vodafone Idea ने 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी. ऑटो सेक्टर में M&M, Hero और Eicher की बिक्री अनुमान से बेहतर रही, जबकि Tata Motors की बिक्री कमजोर रही. ट्रैक्टर बिक्री ज्यादातर कंपनियों में कमजोर रही.

सरकार ने खाने के तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी 20% से घटाकर 10% कर दी है. इससे FMCG कंपनियों को राहत मिलेगी और आम जनता के लिए खाद्य तेल सस्ता हो सकता है. Aegis Vopak और Leela Hotels की आज लिस्टिंग होगी. सुबह 8 बजे एक्सपर्ट्स बताएंगे कि लिस्टिंग पर क्या करें निवेशक.

Read More at www.zeebiz.com