बीजेपी नेता के होटल में देह व्यापार का पर्दाफाश, असम की युवती बोली-नौकरी का झांसा देकर जिस्मफरोशी में धकेला, पैसे मांगने पर धमकाते थे

Jabalpur Sex Racket:असम (Assam) की एक युवती की शिकायत पर जबलपुर पुलिस (Jabalpur Police) ने गढ़ा क्षेत्र स्थित एक होटल में चल रहे कथित देह व्यापार रैकेट का खुलासा किया है। रविवार, 1 जून की देर रात पुलिस ने होटल अतिथि में छापा मारकर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया (BJP Mandal President Atul Chaurasia) को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका सहयोगी शीतल दुबे (Sheetal Dubey) फरार है।

पढ़ें :- Video Viral : अब सपा नेता की रंगीन मिजाज कैमरे में कैद, गोद में युवती, हाथ में शराब की बोतल…

पीड़िता ने बताया कि वह तीन साल पहले नौकरी की तलाश में जबलपुर आई थी। इसी दौरान अतुल और शीतल से उसकी मुलाकात हुई। शुरुआत में उसे होटल में रुकवाया गया, फिर मोटी कमाई का लालच देकर जबरन देह व्यापार में धकेल दिया गया। आरोप है कि दोनों होटल की आड़ में लंबे समय से अवैध गतिविधियां चला रहे थे।

युवती का आरोप है कि होटल में आने वाले पुरुषों को सीधे उसके कमरे में भेजा जाता था और प्रति ग्राहक 2 से 5 हजार रुपए वसूले जाते थे। लेकिन उसे बहुत कम पैसा दिया जाता था। कई बार पैसे की मांग करने पर उसे डराया और धमकाया भी गया। लंबे समय तक प्रताड़ना के बाद युवती करीब चार महीने पहले किसी तरह वहां से भाग निकली और किराए के मकान में रहने लगी। जब उसने बकाया रकम की मांग की, तो आरोपियों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। डर के चलते युवती ने गढ़ा थाने पहुंचकर पूरी जानकारी पुलिस को दी।

 

शिकायत पर पुलिस ने तुरंत होटल में छापा मारा और आरोपी अतुल चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया। साथी शीतल दुबे की तलाश जारी है। पुलिस होटल के गेस्ट रजिस्टर, CCTV फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल की जांच कर रही है। आशंका है कि यह कोई स्थानीय मामला नहीं, बल्कि एक संगठित रैकेट हो सकता है जो लंबे समय से सक्रिय था।

पढ़ें :- UP IPS Transfer : यूपी में DG रैंक के तीन आईपीएस अफसरों का तबादला, जानें किसको कहां मिली तैनाती

Read More at hindi.pardaphash.com