मुंबई। अगर काम का जज्बा हो तो उम्र मायने नहीं रखती। बॉलीवुड के सदाबहार हीरो धर्मेंद्र 88 साल की उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी फिल्मों में काफी एक्टिव रहते हैं। बता दें कि कई सालों से उनकी सेहत में कुछ कमी आई है जो उनके चाहने वालों के लिए चिंता का विषय रही है। फिलहाल धर्मेंद्र एकदम हिट-फिट हैं और उन्होंने फिल्म सेट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उनका कैप्शन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
पढ़ें :- 89 साल की उम्र स्विमिंग करते नजर आये Dharmendra, फैंस ने की फिटनेस की तारीफ
बताते चले कि फिल्म सेट पर धर्मेंद्र का अंदाज फुल मस्ती वाला रहा । इस बीच अभिनेता धर्मेद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म शूटिंग के दौरान लंच ब्रेक की तस्वीर शेयर किया है। जिसमें वो फुल मस्ती वाले अंदाज में नजर आ रहे थे । उन्होंने फोटो कैप्शन में लिखा कि कैसे फिल्म के प्रोड्यूसर उन्हें कहते हैं कि धर्म जी, एप्रन पहन लीजिए, कॉन्टीन्यूटी की एक ही ड्रेस है।’ धर्मेंद्र ने आगे लिखा कि वो बच्चों की तरह हंसते हुए एप्रन पहन लेते हैं। बता दें कि धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर उनके चाहने वालो ने उन पर जम कर प्यार लुटाया है।
किसी ने उन्हें एवरग्रीन स्टार कहा तो किसी ने हमेशा दिलों में रहने वाला इंसान बताया। एक यूजर ने लिखा, ‘धर्मेंद्र जी जैसे कलाकार अब कहां मिलते हैं, जिनकी सादगी हर तस्वीर में झलकती है।’
बतादें कि कुछ समय पहले धर्मेंद्र को आंख पर पट्टी के साथ पब्लिक में देखा गया था, जिससे उनके फैंस थोड़े परेशान हो गए थे। बाद में बेटे सनी देओल ने खुद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि उनके पापा की बस एक मामूली मोतियाबिंद की सर्जरी हुई है और घबराने की कोई बात नहीं है। धर्मेंद्र अब भी खुद को फिट रखने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। पिछले महीने उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो फिजियोथेरेपी लेते नजर आए थे। उन्होंने उस वीडियो में लिखा था कि योग, एक्सरसाइज और फिजियोथेरेपी से अपनी सेहत का ध्यान रख रहे हैं।
Read More at hindi.pardaphash.com