ऑटो कंपनियों के लिए मई 2025 बहुत अच्छा नहीं रहा। सेल्स वॉल्यूम कमजोर रहा। पैसेंजर व्हीकल (पीवी) सेगमेंट में डिमांड कमजोर रही। उधर, टू-व्हीलर्स सेगमेंट में सेल्स स्ट्रॉन्ग रही। इसमें ग्रामीण इलाकों में अच्छी मांग का हाथ है। एक्सपोर्ट डिमांड में भी इम्प्रूवमेंट देखने को मिला। खासकर लैटिन अमेरिका और मध्यपूर्व से अच्छी मांग देखने को मिली।
महिंद्रा को एसयूवी पर फोकस का मिला फायदा
महिंदा एंड महिंद्रा को SUV पर फोकस बनाए रखने का फायदा मिला है। दूसरी ऑटो कंपनियां जहां हैचबैक, सेडान सहित हर तरह की गाड़ियों पर फोकस करती हैं, वही महिंद्रा का जोर एसयूवी पर रहा है। ग्राहकों की दिलचस्पी एसयूवी में बढ़ी है। इससे महिंद्रा की सेल्स वॉल्यूम में लगातार अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। मई में Hyundai की सेल्स पर उसके प्लांट मेंटेनेंस शटडाउन का असर पड़ा। इसके बावजूद घरेलू पैसेंजर व्हीकल सेल्स में यह Tata Motors से आगे रही।
स्कूटी की डिमांड में उछाल से टीवीएस मोटर की बढ़ी चमक
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में सुस्ती की मुख्य वजह शहरी इलाकों में कमजोर मांग रही। टू-व्हीलर्स की ग्रोथ PV के मुकाबले तेज है। प्रीमियम सेगमेंट में ग्राहकों की अच्छी दिलचस्पी दिखी है। इसका फायदा Eicher Motors को मिला है। कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसके अलावा स्कूटर की डिमांड में उछाल देखने को मिला है। TVS Motor Company की सेल्स ग्रोथ अच्छी रही है। इससे स्कूटर सेगमेंट में कंपनी की स्थिति मजबूत हुई है।
हीरो मोटोकॉर्प के प्रदर्शन में भी सुधार
इंडिया में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मांग बढ़ रही है। टीवीएस मोटर इस सेगमेंट में मार्केट लीडर बन गई है। दूसरे नंबर पर Bajaj Auto है। Ola Electric की बाजार हिस्सेदारी में कमी आई है। इसकी सेल्स लगातार घट रही है। Hero MotoCorp इस सेगमेंट में धीरे-धीरे अपनी जगह बना रही है। महीने दर महीने आधार पर हीरो मोटोकॉर्प के वॉल्यूम में अच्छी ग्रोथ दिखी है। ऐसा लगता है कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स सेगमेंट में भी लड़ाई सिर्फ दमदार प्लेयर्स के बीच होगी।
दुर्लभ अर्थ मैग्नेट की सप्लाई में प्रॉबल्म
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की अच्छी सेल्स उत्साह बढ़ाती है। लेकिन, चीन से दुर्लभ अर्थ मैग्नेट्स की सप्लाई को लेकर चिंता बनी हुई है। ईवी के लिए यह बहुत जरूरी है। इसकी सप्लाई में दिक्कत का असर ईवी सेगमेंट के प्रदर्शन पर पड़ सकता है। बजाज ऑटो ने कहा है कि सप्लाई में दिक्कत का असर जुलाई में उसके प्रोडक्शन पर दिखना शुरू हो जाएगा। उधर, मीडियम एंड हाई कमर्शियल व्हीकल्स (MHCV) की ग्रोथ मई में स्थिर रही।
यह भी पढ़ें: Midcap और स्मॉलकैप स्टॉक्स की कीमतें ज्यादा, फिर किन सेक्टर में बनेगा पैसा?
मानसून की अच्छी बारिश का मिलेगा फायदा
M&M और Escorts Kubota के मैनेजमेंट का कहना है कि अगले खरीफ सीजन में कृषि गतिविधियां समय पर शुरू होने की उम्मीद है। मानसून की बारिश अच्छी होने का अनुमान है। इसका फायदा ऑटो सेक्टर को मिलेगा। हालांकि, 2025 में ऑटो सेक्टर के लिए कई चुनौतियां रही हैं। FAME के तहत सरकार की सब्सिडी ईवी के लिए खत्म हो गई, जिसका असर ईवी की सेल्स पर दिखा है।
Read More at hindi.moneycontrol.com