लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को एक्स पर वीडियो शेयर लिखा कि प्रयागराज में शिक्षा चयन बोर्ड (Education Selection Board in Prayagraj) के सामने बेसिक शिक्षक (Basic Teacher) के अभ्यर्थियों और लखनऊ के इको गार्डन (Eco Garden) में प्रदेश भर के शिक्षामित्रों के ‘2 जून को 2 जून की रोटी के संघर्ष’ का प्रदर्शन सच में चिंतनीय है, क्योंकि एक तरफ 7 सालों से शिक्षा चयन बोर्ड की बेसिक शिक्षकों (Basic Teacher) की वैकेंसी नहीं आई है। वहीं दूसरी तरफ़ शिक्षा मित्रों को मात्र 11 महीने ही वेतन मिलता है और वो भी केवल 10 हज़ार प्रति माह।
पढ़ें :- Gomti Riverfront : अखिलेश यादव ने गोमती रिवर फ्रंट को लेकर योगी सरकार को घेरा, दुर्गंध खत्म हाेने से बढ़ेगा जेट स्कीइंग का आनंद
प्रयागराज में शिक्षा चयन बोर्ड के सामने बेसिक शिक्षक के अभ्यर्थियों और लखनऊ के इको गार्डन में प्रदेश भर के शिक्षामित्रों के ‘2 जून को 2 जून की रोटी के संघर्ष’ का प्रदर्शन सच में चिंतनीय है क्योंकि एक तरफ 7 सालों से शिक्षा चयन बोर्ड की बेसिक शिक्षकों की वैकेंसी नहीं आई है और दूसरी… pic.twitter.com/y2FYrOmdqX
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 2, 2025
उन्होंने कहा कि शिक्षामित्र जानते हैं कि रोटी को थाली की तरह बजाने से आवाज़ नहीं आती है, इसीलिए वो ‘सोती सरकार’ को जगाने के लिए गुहार-पुकार का भी सहारा ले रहे हैं। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि केवल परिवारवाले ही ये जानते हैं कि चंद पैसों में परिवार चलाना कितना मुश्किल होता है? हम हर शिक्षामित्र और उनके परिवार के साथ हैं। शिक्षक कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।
पढ़ें :- Jal Jeevan Mission Scam : 40 दिन में जानें कैसे गिरी तीन टंकियां? टेंडर RCC का और खड़ी कर दी जिंक एलम की टंकी
Read More at hindi.pardaphash.com