नए कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार, 2 जून को शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 77.26 अंक गिरकर 81,373.75 पर सेटल हुआ। वहीं निफ्टी 33.30 अंकों की गिरावट के साथ 24,717.40 पर बंद हुआ। इस बीच किन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिखी और कौन से शेयरों ने सबसे ज्यादा मार झेली, आइए जानते हैं
इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा बढ़त
AstraZeneca Pharma: मौजूदा भाव- ₹9315.65 (+16.95%)
एस्ट्राजेनेका फार्मा के शेयर का भाव दिन में 9477 रुपये तक गया और बाद में 9315.65 रुपये पर सेटल हुआ। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 47.7% बढ़कर ₹58.2 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹39.4 करोड़ था। यह मुनाफा रेवेन्यू में मजबूती और ऑपरेटिंग मार्जिन में सुधार के कारण आया है।
Thirumalai Chemicals Ltd: मौजूदा भाव- ₹271 (+8.81%)
इस शेयर की कीमत दिन में 271.60 रुपये तक गई। शेयर में जबरदस्त उछाल की कुछ अलग और खास वजह सामने नहीं आई है। ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ने से बंपर तेजी दिखी। कंपनी का मार्केट कैप 2700 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
Yes Bank Ltd: मौजूदा भाव- ₹23.32 (+8.62%)
दिन में यस बैंक का शेयर 23.35 रुपये के हाई तक गया। बैंक का बोर्ड 3 जून को फंड जुटाने के प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए मीटिंग करने वाला है। फंड इक्विटी शेयर, डेट सिक्योरिटीज जारी कर या अन्य पात्र फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स की मदद से प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस, प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट या अन्य किसी मोड के जरिए जुटाया जा सकता है।
Sterling and Wilson Renewable Energy: मौजूदा भाव- ₹305 (+8.04%)
बंपर खरीद से शेयर की कीमत दिन में 313.65 रुपये के हाई तक गई। कंपनी का मार्केट कैप 7100 करोड़ रुपये है। शेयर साल 2025 में अभी तक 35 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं केवल 1 महीने में लगभग 18 प्रतिशत चढ़ा है।
Reliance Infrastructure: मौजूदा भाव- ₹357.10 (+7.95%)
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर की कीमत दिन में 357.50 रुपये के हाई तक गई। बाद में यह 357.10 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने वित्त वर्ष 2027 के आखिर तक 3,000 करोड़ रुपये के डिफेंस एक्सपोर्ट का टारगेट रखा है। मौजूदा वित्त वर्ष 2026 में कंपनी को लार्ज कैलिबर एम्युनिशन का एक्सपोर्ट 1,500 करोड़ रुपये का रहने की उम्मीद है।
इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा गिरावट
Niva Bupa Health Insurance Company: मौजूदा भाव- ₹83.07 (-9.98%)
सोमवार, 2 जून को एक ब्लॉक डील में निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के लगभग 56.3 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। इस बिक्री की वैल्यू 391 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके चलते BSE पर शेयर की कीमत पिछले बंद भाव से 11 प्रतिशत तक टूटकर 82 रुपये के लो तक गई। शेयर किसने बेचे हैं, इसे लेकर लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी अभी नहीं है। लेकिन एक दिन पहले CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से कहा गया था कि Fettle Tone और कृष्णन रामचंद्र, कंपनी में 7.2 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेच सकते हैं।
MMTC Ltd: मौजूदा भाव- ₹78 (-9.25%)
इस शेयर की कीमत दिन में 77.42 रुपये के लो तक गई। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 96.8 प्रतिशत गिरकर 2.23 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 69.78 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू 64% की गिरावट के साथ 23 लाख रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले 64 लाख रुपये था।
Force Motors: मौजूदा भाव- ₹11635.75 (-7.95%)
फोर्स मोटर्स के शेयर ने दिन में 11580 रुपये तक की गिरावट देखी। बाद में यह थोड़ा संभलकर 11635.75 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 15100 करोड़ रुपये है।
Spandana Sphoorty Financial: मौजूदा भाव- ₹270.70 (-6.74%)
शेयर दिन में 262.35 रुपये के लो तक गया। माइक्रोफाइनेंस कंपनी को मार्च तिमाही में ₹434.3 करोड़ का नुकसान हुआ है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में ₹128.6 करोड़ का मुनाफा था। रेवेन्यू भी ₹669 करोड़ से घटकर ₹414.8 करोड़ रह गया।
Inox Green Energy Services: मौजूदा भाव- ₹171.70 (-6.41%)
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी का शेयर दिन में 170 रुपये के लो तक गया। भारी बिकवाली से मार्केट कैप 6,300 करोड़ रुपये पर आ गया है।
Read More at hindi.moneycontrol.com