UP Haj Committee : राज्य हज समिति के अध्यक्ष बने दानिश आजाद अंसारी, तीन साल का होगा कार्यकाल

लखनऊ। अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी (Minister of State for Minority Welfare and Haj Danish Azad Ansari) उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष (Chairman of Uttar Pradesh State Haj Committee) बन गए हैं। सोमवार को सदस्यों ने सर्वसम्मति से उन्हें अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। हज समिति (Haj Committee) में कुल 13 सदस्य हैं। इन सभी का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। पिछली हज समिति (Haj Committee)  का कार्यकाल पिछले वर्ष दिसंबर में पूरा हो गया था।

पढ़ें :- Lucknow News : बाल आयोग की टीम ने अवैध मदरसे से 21 बच्चों को कराया मुक्त, दी जाती थी कट्टरपंथी तालीम

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग (Minority Welfare Department) ने 14 मई को राज्य हज समिति (State Haj Committee) का पुनर्गठन करते हुए सदस्य नामित करने की अधिसूचना जारी कर दी थी। इनमें अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी (Minister of State for Minority Welfare and Haj Danish Azad Ansari), हरदोई की नगर पंचायत गोपामऊ के अध्यक्ष वली मोहम्मद, बरेली की नगर पंचायत धौरा टांडा के अध्यक्ष नदीमुल हसन, मुस्लिम धर्म विद्या एवं विधि विशेषज्ञ सैयद अली वारसी, हाफिज एजाज अहमद (शाहिन अंसारी), शिया समाज के सैयद कल्बे हुसैन (कब्बन नवाब), समाजसेवी मुहम्मद इफ्तेखार हुसैन, कामरान खान, जुनैद अहमद अंसारी, जावेद कमर खान, कमरुद्दीन (जुगनू), उप्र शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के कार्यपालक अधिकारी शामिल हैं।

यूं तो राज्य हज समिति (State Haj Committee) में कुल 16 सदस्य होते हैं। इनमें सांसद व विधायक भी एक-एक सदस्य होते हैं। चूंकि भाजपा में सांसद व विधायक एक भी मुस्लिम समुदाय से नहीं हैं ऐसे में यह पद रिक्त ही रहेगा।

वहीं, सोमवार को अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय (Minority Welfare Directorate) में हज समिति (Haj Committee) के सदस्यों ने अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बैठक की। इसमें राज्यमंत्री को हज समिति (Haj Committee) का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा गया। इसे सभी ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। अब यह समिति हज की व्यवस्थाओं को देखेगी।

Read More at hindi.pardaphash.com