इंडेक्स में दोनों तरफ के छोटे मौके खोजें, स्टॉक स्पेसिफिक ट्रेंड हैं काफी शानदार- अनुज सिंघल – look for small opportunities on both sides of the index stock specific trends are great anuj singhal

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी-आवाज़

बाजार में रिकवरी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी निचले स्तरों से करीब 200 प्वाइंट चढ़कर 24700 के पार निकला है। बैंक निफ्टी भी 400 प्वाइंट सुधरकर हरे निशान में आया। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप बढ़त के साथ आज भी OUTPERFROM कर रहे हैं। वहीं INDIA VIX 6 परसेंट से ज्यादा चढ़ा है।

ऐसे में बाजार पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि फिर वही कहानी देखने को मिल रही है। इंडेक्स रेंज में है और शेयरों में तेजी है। निफ्टी बार-बार 20 DEMA को टेस्ट कर रहा है। FIIs लगातार इस बाजार में शॉर्ट जोड़ रहे हैं। बड़ा सवाल यह है कि क्या FIIs को कुछ पता है जो हम नहीं जानते? जो भी है, अभी के लिए वही रणनीति रखें। इंडेक्स में दोनों तरफ के छोटे मौके खोजें, लेकिन स्टॉक स्पेसिफिक ट्रेंड काफी शानदार हैं। इस समय PSU बैंक और कैपिटल मार्केट थीम सबकी पसंद है।

निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी पर अपनी राय देते हुए उन्होंने कहा कि 24,550-24,600 पर निफ्टी के लिए सपोर्ट बना हुआ है। निफ्टी का रजिस्टेंस 24,750-24,800 और फिर 24,850-24,950 पर है। 24,550 टूटे को लॉन्ग सौदों से निकलें।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बैंक ज्यादा मजबूत है। क्लोजिंग बेसिस पर शुक्रवार को डेली, वीकली, मंथली शिखर पर बंद हुआ। उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी को 56,000 को पास करना जरूरी है। 56,000 के ऊपर बंद हुआ तो 58,000 के रास्ते खुलेंगे। निफ्टी बैंक का बेस बढ़कर अब 55,000 पर आया।

PSU बैंकों में रैली क्यों?

अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार को लगता है पॉलिसी में 50 बेसिंस प्वाइंट दरें घटने वाली हैं। मजबूत मॉनसून एग्री और फिर सरकारी बैंकों के लिए पॉजिटिव होगा। PSU बैंक के वैल्युएशन भी सस्ते है।

कैपिटल बाजार शेयर क्यों भागे

बाजार में वॉल्यूम अब वापस लौट रहे हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप की रैली दोबारा चालू हुई है। पिछली बार भी ये शेयर इसलिए ही भागे थे। अगर बाजार जोर से गिरे तभी यहीं गिरावट आएगी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com