Meta और Anduril की ये जोड़ी अब मिलकर एक ऐसा हाई-टेक सिस्टम बना रही है, जो भविष्य के युद्धों में अमेरिकी सैनिकों की आंख, दिमाग और कान की तरह काम करेगा। इसमें रियल-टाइम डेटा प्रोसेसिंग, ऑगमेंटेड रियलिटी विजुअल्स और स्मार्ट डिसिजन सपोर्ट शामिल होगा। यानी हेलमेट या चश्मा पहनते ही सैनिक को 360 डिग्री फील्ड डेटा, दुश्मनों की पोजिशन और AI से पावर्ड टैक्टिकल सजेशन्स रियल टाइम में मिल सकेंगे।
EagleEye सिर्फ एक हेडसेट नहीं बल्कि एक पूरी सोल्जर-सपोर्ट सिस्टम होगा। Anduril का कहना है कि यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से प्राइवेट इन्वेस्टमेंट से फंडेड है, यानी अभी तक इस पर टैक्सपेयर्स का कोई बोझ नहीं है। लेकिन WSJ की रिपोर्ट बताती है कि Meta और Anduril ने अमेरिकी सेना के एक $100 मिलियन के कॉन्ट्रैक्ट के लिए भी संयुक्त प्रपोजल जमा किया है, जो Soldier Borne Mission Command Next नाम की एक इनिशिएटिव का हिस्सा है।
EagleEye सिस्टम में दो चीजें खास हैं, इसमें Anduril का Lattice AI प्लेटफॉर्म इंटीग्रेट किया जाएगा, जो युद्ध के मैदान से आने वाली तमाम इन्फॉर्मेशन को सैनिकों को तुरंत प्रोसेस करके दे सकता है और दूसरा, यह सिस्टम AR और VR का कॉम्बिनेशन होगा, यानी रियल वर्ल्ड और डिजिटल डेटा एक ही विजन में मिल जाएगा।
Palmer Luckey की वापसी भी इस प्रोजेक्ट का एक दिलचस्प एंगल है। उन्हें 2017 में Meta (तब Facebook) से निकाला गया था, लेकिन अब वही Meta उनके साथ मिलकर सेना के लिए सबसे बड़ा AR हेडसेट बना रही है। यह टेक्नोलॉजी अभी टेस्टिंग फेज में है, लेकिन अगर सब कुछ सही रहा तो आने वाले सालों में अमेरिकी सैनिक इस तरह के स्मार्ट गियर पहनकर मैदान में उतर सकते हैं।
Read More at hindi.gadgets360.com