VIDEO: “मुझे दिख मत जाइयो B^@%”, श्रेयस अय्यर ने शशांक सिंह को दी मां-बहन की गालियां, इस वजह से मैच के बाद फूटा गुस्सा

Shreyas Iyer: अहमदाबाद में 1 जून को खेले गए खेले गए क्वालीफायर-2 में कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक बार इतिहास रच दिया. उन्होंने अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को 12 सालों के लंबे इंतजार के बाद दूसरी बार फाइनल में पहुंचा दिया. इस मैच के जीत के हीरो अय्यर ही रहे. जिन्होंने नाबाद 87 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.

लेकिन, मैच जीताने के बाद पंजाब के कप्तान काफ गुस्से में नजर आए. उन्होंने अपनी टीम के साथी खिलड़ी शशांक सिंह जमकर खरी-खोटी सुनाई. अय्यर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते काफी वायरल हो गया. चलिए आपको रिपोर्ट्स में विस्तार से बताते हैं कि अय्यर (Shreyas Iyer) अपने टीम मेट के साथ क्यों गाली गलौच पर उतर आए ?

Shreyas Iyer ने शशांक सिंह को क्यों दी गाली?

Shreyas Iyer ने शशांक सिंह को क्यों दी गाली ?
Shreyas Iyer ने शशांक सिंह को क्यों दी गाली ?

शशांक सिंह की बात से गुस्सा थे Shreyas Iyer

आखिरकार पंजाब किंग्स (Punjab Kings) फाइनल में पहुंच गई है. जहां उनका सामना 3 जून को आरबीसी से होगा. लेकिन, श्रेयस अय्यर के कप्तान काफी गुस्से में नजर आए. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि जब शशांक सिंह बल्लेबाजी करने के लिए आए. वहां टीम को उनसे रनों की सख्त जरूरत थी. लेकिन, शशांक सिंह 17वें ओवर की चौथी गेंद पर 2 रन बनाकर रन आउट हो गए.

बता दें कि रन लेते समय शशांक सिंह ने तोड़ी हिचक दिखाई और नाजुक मोड़ पर काफी सुस्त नजर. उन्होंने फुर्ती के साथ रन लिया होता तो रन आउट होने से बच सकते थे. मगक, शशांक डाइव लगाना का प्रयास भी नहीं किया. ऐसे में भला हार्दिक पांड्या का चूकने वाले थे. उन्होंने उनकी गिल्लियां उड़ा. शशांक के इस रवैये के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) काफी नाराज नजर. लेकिन. उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम की नैय्या पार लगा दी.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Read More at hindi.cricketaddictor.com