फिर से चमका सोना, चांदी की कीमतों में भी आई तेजी, जानिए अभी क्या है 10 ग्राम गोल्ड का भाव?

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में आज फिर तेजी देखी गई है. MCX पर वह सोना 806 रुपए मजबूत होकर 95450 पर ट्रेड कर रहा है. यही हाल सिल्वर का भी है. वह 385 रुपए बढ़कर 97400 पर कारोबार कर रहा है. 

कमोडिटी बाजार में भी हलचल देखने को मिल रही है. सोना मामूली बढ़त के साथ 3,000 डॉलर प्रति औंस के ऊपर टिका हुआ है, जबकि चांदी 34 डॉलर के स्तर पर स्थिर बनी हुई है. घरेलू बाजार में सोना 88,000 रुपए के ऊपर सपाट कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी 200 रुपए की गिरावट के साथ 1,00,500 रुपए के करीब पहुंच गई है. कच्चा तेल 71 डॉलर प्रति बैरल के आसपास स्थिर बना हुआ है.  

पिछले हफ्ते क्या थी सोने की कीमत?

सोने-चांदी के दामों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के बावजूद घरेलू वायदा बाजार में शुक्रवार को गिरावट देखी गई. गोल्ड MCX पर 600 रुपए से ज्यादा की गिरावट आई. वहीं, चांदी करीब 1,000 रुपए गिरी. MCX पर गोल्ड 614 रुपए गिरकर 94,775 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. कल ये 95,389 रुपए पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 967 रुपए गिरकर 96,859 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गई थी, जोकि कल 97,826 रुपए पर बंद हुई थी.

ग्लोबल मार्केट में क्या हैं रेट?

अस्थिर कारोबार के बीच गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी देखी गई, जिसे आंशिक रूप से नरम नौकरियों के आंकड़ों से समर्थन मिला. हाजिर सोना 0.8% बढ़कर प्रति औंस $3,315.73 पर पहुंच गया, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.6% की बढ़त के साथ $3,343.90 पर बंद हुआ.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Read More at www.zeebiz.com