Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली के
बेंगलुरू रेस्टोरेंट में पुलिस ने दर्ज किया केस। दरअसल, कब्बन पार्क पुलिस ने विराट कोहली के रेस्टोरेंट और पब वन 8 कम्यून के खिलाफ COTPA अधिनियम (सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003) के उल्लंघन पर संज्ञान लेते हुए धारा 4 और 21 के तहत मामला दर्ज किया है। यह मामला सिगरेट और तंबाकू उत्पादों के उल्लंघन से जुड़ा हुआ है।
क्यों दर्ज हुआ मामला?
यह मामला रेस्टोरेंट में स्मोकिंग जोन से जुड़ा हुआ है। वन 8 कम्यून रेस्टोरेंट से कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन की दूरी महज 200 मीटर है। पुलिस ने रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण कर, तुरंत मामले के तहत संवेदनशीलता दिखाते हुए संज्ञान लिया। सही स्मोकिंग सुविधा न मिलने पर पुलिस ने रेस्टोरेंट के मैनेजर और स्टाफ पर केस दर्ज किया है।
Karnataka | Cubbon Park Police registered a suo-moto case against Virat Kohli-owned One 8 Commune pub and restaurant in Bengaluru for COTPA Act (Cigarettes and Other Tobacco Products Act) violations. The pub has been booked under Sections 4 and 21 of COTPA Act for not having a…
— ANI (@ANI) June 2, 2025
—विज्ञापन—
खबर अपडेट हो रही है…
Read More at hindi.news24online.com