लंबे समय तक घाटे में रहने के बाद अब BSNL ने अपने कमबैक के लिए पूरी तरह तैयार है. दरअसल सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने हाल ही में मुनाफे में आने की खबर से सभी को चौंका दिया था.
अब लगता है कि BSNL अपने पुराने ग्राहकों को फिर से जोड़ने और नए यूजर्स को लुभाने की पूरी तैयारी में है. इसी कड़ी में कंपनी ने कुछ बेहद किफायती और सुविधाजनक प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं, जो सीधे तौर पर प्राइवेट कंपनियों जैसे Airtel और Jio के लिए चुनौती बन सकते हैं.
147 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट डेटा!
BSNL का 147 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जिन्हें इंटरनेट से ज्यादा कॉलिंग की जरूरत होती है. इस प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है. इतना ही नहीं, इसमें 10GB इंटरनेट डेटा भी मिल रहा है, जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मतलब ये नहीं कि हर दिन लिमिट तय है आप चाहें तो पूरा डेटा एक दिन में खर्च करें या महीनेभर में धीरे-धीरे चलाएं.
247 रुपये वाला प्लान, डेटा लवर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन
अगर आपकी जरूरत सिर्फ कॉलिंग तक सीमित नहीं है और आप इंटरनेट का भी जमकर इस्तेमाल करते हैं, तो BSNL का 247 रुपये वाला प्लान आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. इस प्लान में भी 30 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है, लेकिन इसके साथ ही आपको मिलते हैं पूरे 50GB डेटा और हर दिन 100 SMS. खास बात ये है कि डेटा यूज करने की कोई डेली लिमिट नहीं है। जब मन हो, जितना डेटा चाहें उतना एकसाथ यूज कर सकते हैं.
कम कीमत, ज्यादा फायदे, Jio और Airtel के लिए खतरे की घंटी?
BSNL के ये प्लान्स उनकी कीमत के मुकाबले जबरदस्त वैल्यू ऑफर करते हैं. जहां प्राइवेट कंपनियां डेटा और कॉलिंग के लिए यूजर्स से ज्यादा पैसे वसूल रही हैं, वहीं BSNL अपने यूजर्स को सस्ते दामों में अच्छा खासा पैकेज दे रहा है. अगर BSNL अपने नेटवर्क की क्वालिटी को भी थोड़ा और बेहतर कर ले, तो यह Airtel और Jio जैसी बड़ी कंपनियों के लिए एक मजबूत प्रतिस्पर्धा बन सकता है.
BSNL की यह कोशिश न केवल ग्राहकों को फिर से जोड़ने की दिशा में एक अच्छा कदम है, बल्कि टेलीकॉम सेक्टर में हेल्दी कंपटीशन को भी बढ़ावा देती है. देखना दिलचस्प होगा कि BSNL के इन नए प्लान्स का बाजार में कितना असर पड़ता है और क्या यह कंपनी की मुनाफे की रफ्तार को और तेज कर पाएंगे.
Read More at www.abplive.com