list of phone launch in june Motorola Razr 60 Alcatel V3 Series 5G Tecno Pova Curve 5G Launch price sale date

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं,तो यह बिल्कुल सही समय है. जून का पहला हफ्ता स्मार्टफोन बाजार में काफी धमाकेदार होने वाला है. Motorola, , Alcatel और  Tecno जैसे प्रमुख ब्रांड्स अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स की बिक्री शुरू करने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि कौन सा फोन किस दिन से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इनमें क्या है खास.

Motorola Razr 60,प्रीमियम फोल्डेबल फोन की नई परिभाषा

Motorola अपने लोकप्रिय फोल्डेबल सीरीज फोन का नया वर्जन Razr 60 मार्केट में उतारने जा रहा है. इसकी सेल 4 जून 2025 से मोटोरोला की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट शुरू होगी. यह फोन न केवल शानदार डिजाइन के साथ आएगा, बल्कि इसमें पावरफुल प्रोसेसर ,बेहतरीन कैमरा और एडवांस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी. Motorola Razr 60  की 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिेएंट की आपको में मिल जाएगी. उम्मीद है कि यह प्रीमियन सेगमेंट में Samsung Z Flip कड़ी टक्कर देगा.

Alcatel V3 Series 5G की बिक्री 2 जून से

Alcatel ने भी हाल ही में भारतीय बाजार में वापसी करते हुए अपनी नई V3 Series 5G लॉन्च की है. इस सीरीज़ में तीन मॉडल शामिल हैं , Alcatel V3 Classic 5G, V3 Pro और V3 Ultra. इन तीनों स्मार्टफोन्स की सेल 2 जून 2025 दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. कीमत की बात करें तो यह सीरीज़ बजट से लेकर मिड-रेंज यूजर्स के लिए डिजाइन की गई है और इनकी शुरुआती कीमत ₹12,999 से लेकर ₹21,999 तक है. यह फोन उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है जो किफायती दाम में 5G अनुभव लेना चाहते हैं.

Tecno Pova Curve 5G की सेल और कीमत

Tecno का लेटेस्ट स्मार्टफोन Pova Curve 5G भी अगले हफ्ते बिक्री के लिए उपलब्ध हो रहा है. इसकी सेल 5 जून 2025 दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और ग्राहक इसे Tecno की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart से खरीद सकेंगे, यह फोन खासतौर पर उन यूज़र्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है जो बेहतर परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी लाइफ और कर्व्ड डिस्प्ले की चाह रखते हैं. Tecno Pova Curve 5G की कीमत ₹15,999 से ₹16,999 के बीच रखी गई है.

Read More at www.abplive.com