Bangladesh New Currency Note : बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने रविवार को नए करेंसी नोट जारी किए। नए करेंसी नोटों से बांग्लादेश के संस्थापक पिता और पूर्व प्रधानमंत्री शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर हटा दी गई। अब उनकी जगह पर हिंदू और बौद्ध मंदिरों की तस्वीरों को महत्व दिया गया।
बांग्लादेश के नए करेंसी नोटों पर शेख मुजीबुर रहमान की जगह हिंदू और बौद्ध मंदिरों की तस्वीर छपी है। शेख मुजीबुर रहमान अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता भी हैं और बांग्लादेश के सभी करेंसी नोटों पर उनकी तस्वीर छपी थी। पिछले साल ही बांग्लादेश बैंक ने ऐलान कर दिया था कि नए करेंसी नोट जारी करने पर कार्य कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश को लेकर चीन अलर्ट पर, दुल्हन खरीदकर लाने वालों के लिए जारी की एडवाइजरी
प्राकृतिक परिदृश्य पर केंद्रित नई मुद्रा
बांग्लादेश बैंक के प्रवक्ता आरिफ हुसैन खान ने न्यूज एजेंसी एएफपी से बात करते हुए कहा कि नई मुद्रा बांग्लादेश के प्राकृतिक परिदृश्य और ऐतिहासिक स्थलों को प्रदर्शित करने पर केंद्रित है। नई श्रृंखला और डिजाइन के तहत नोटों पर कोई मानव चित्र नहीं होगा, बल्कि प्राकृतिक परिदृश्य और पारंपरिक स्थल प्रदर्शित होंगे।
हिंदू, बौद्ध मंदिरों को मिली तवज्जो
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, बैंक नोटों में हिंदू, बौद्ध मंदिरों, स्वर्गीय जैनुल आबेदीन की कलाकृति और राष्ट्रीय शहीद स्मारक की तस्वीरें शामिल होंगी, जो 1971 के मुक्ति युद्ध के दौरान मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देती हैं। बांग्लादेश बैंक ने तीन अलग-अलग मूल्यवर्ग के नोट जारी किए हैं।
पहले भी बदली थी बांग्लादेश की मुद्रा
आरिफ हुसैन खान ने कहा कि नए नोट केंद्रीय बैंक के मुख्यालय से जारी किए गए और बाद में देश भर में इसके अन्य कार्यालयों से भी जारी किए जाएंगे। नए डिजाइन वाले अन्य मूल्यवर्ग के नोट चरणबद्ध तरीके से जारी किए जाएंगे। यह पहली बार नहीं है जब बांग्लादेश ने अपनी मुद्रा बदली है। 1972 में पाकिस्तान से आजाद होने के बाद देश ने अपनी मुद्रा बदली थी। इन नोटों पर नए बने देश का नक्शा छपा था।
यह भी पढ़ें : हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की बढ़ीं मुश्किलें, फर्जी केस में फंसाया, कुछ दिन पहले मिली थी जमानत
Read More at hindi.news24online.com