Elon Musk on ketamine: अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के पद से इस्तीफा देने के बाद से ही एलन मस्क सुर्खियों में हैं। इसी बीच उन्हें लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स में खबर छपी, जिसमें बताया गया है कि पिछले साल 2024 के चुनाव प्रचार के दौरान एलन मस्क ने केटामाइन और कई तरह के ड्रग्स का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया था। एनेस्थेटिक केटामाइन के अधिक सेवन की वजह से एलन मस्क को यूरिन जुड़ी परेशानी हो गई। हालांकि, एलन मस्क ने न्यूयॉर्क टाइम्स को झूठा बताते हुए खबर का पूरी तरह से खंडन किया है।
क्या एलन मस्क ने किया केटामाइन का सेवन?
न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक खबर में बताया गया कि एलन मस्क ने 2024 के चुनाव के दौरान एनेस्थेटिक केटामाइन का इतना अधिक सेवन किया कि उन्हें यूरिन की समस्या हो गई। खबर में भी लिखा था कि एलन मस्क ने पिछले साल केटामाइन के अलावा एक्स्टसी और मशरूम भी लिया था। इतना ही नहीं, यात्रा के दौरान भी उन्होंने दवाओं का डिब्बा अपने साथ लिया था। इसके साथ खबर में यह भी बताया गया है कि इस बात की जानकारी नहीं है कि ट्रंप प्रशासन में आने के बाद DOGE का नेतृत्व करते हुए मस्क ने ड्रग्स भी लिया था या नहीं।
Given Elon Musk’s business track record, any drugs he’s taking should be put in the public’s drinking water.
— Whole Mars Catalog (@WholeMarsBlog) May 31, 2025
—विज्ञापन—
झूठ बोल रहा है न्यूयॉर्क टाइम्स
न्यूयॉर्क टाइम्स की इस खबर का खंडन करते हुए एलन मस्क ने अपने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि वह यह बात साफ करना चाहते हैं कि वह ड्रग्स नहीं ले रहे हैं और न्यूयॉर्क टाइम्स झूठ बोल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ साल पहले उन्होंने ‘प्रिस्क्रिप्शन’ केटामाइन का इस्तेमाल किया था, जिसके बारे में उन्होंने X पर भी बताया था। इसलिए यह कोई नई बात नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि यह तनाव से बाहर निकलने में मदद करता है, लेकिन उसके बाद से उन्होंने इसका सेवन नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: UP News: दिल्ली-सहारनपुर ट्रेन को पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर रखा लोहे का पाइप
क्या होता है केटामाइन?
केटामाइन एक तरह का हाइड्रोक्लोराइड एनेस्थेटिक ड्रग है। इसका इस्तेमाल मनुष्यों और जानवरों में एनेस्थेटिक के रूप में किया जाता है। इसके ज्यादा इस्तेमाल से यह एलएसडी के समान नशा और मतिभ्रम पैदा करता है। इसके इस्तेमाल से व्यक्ति खुशी का एहसास करता है। अगर इसे बिना डॉक्टर की सलाह के लिया जाए तो इसके खतरनाक दुष्प्रभाव भी पड़ सकते हैं।
Read More at hindi.news24online.com