अगले हफ्ते कैसा रहेगा शेयर बाजार? RBI MPC, PMI और FII का रुख होगा अहम

Market Outlook: 26-30 मई के कारोबारी सत्र में बाजार में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी और सेंसेक्स करीब 0.40% फिसलकर क्रमश: 24,750 और 81,451 पर बंद हुए. भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है. आरबीआई एमपीसी (RBI MPC), पीएमआई (PMI), एफआईआई (FII) की गतिविधि और आने वाले वैश्विक आर्थिक आंकड़ों का असर बाजार पर देखने को मिलेगा.

इन फैक्टर्स का बाजार पर पड़ेगा असर

घरेलू स्तर पर 2 जून को एसएंडपी ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के आंकड़े आएंगे. इससे देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की स्थिति के बारे में जानकारी मिलेगी. वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति कमेटी (MPC) की तीन दिवसीय बैठक 4 जून को शुरू होगी और 6 जून को इसके नतीजों का ऐलान आरबीआई गवर्नर द्वारा किया जाएगा. इस बैठक से ब्याज दरों को लेकर फैसला लिया जाएगा, जिसका असर शेयर बाजार की चाल पर होगा.

ये भी पढ़ें- इन 5 स्टॉक्स पर मोतीलाल ओसवाल का दांव, 12 महीने के लिए नोट कर लें टारगेट

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बजाज ब्रोकिंग रिसर्च (Bajaj Broking Research) के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर अमेरिका में भी 2 जून को पीएमआई के आंकड़े आएंगे. 6 जून को पेरोल और मई के बेरोजगारी के आंकड़े यूएस सरकार द्वारा जारी किए जा सकते हैं. हालांकि, मुख्य इंडेक्स में गिरावट के बाद भी निफ्टी बैंकिंग इंडेक्स 0.63% की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं, पीएसयू बैंक इंडेक्स ने बैंकिंग सेक्टर में तेजी का नेतृत्व किया और करीब 4% बढ़कर बंद हुआ. इस दौरान एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली, जिससे निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स करीब 2% गिरकर बंद हुआ.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बीते हफ्ते कैश मार्केट में करीब 418 करोड़ रुपए की बिकवाली की और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस दौरान 33,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया.

ये भी पढ़ें- Monsoon Picks 2025: पोर्टफोलियो में शामिल करें ये 8 Stocks, 6-8 महीने में मुनाफे की होगी झमाझम बारिश

निफ्टी के लिए 24,500 एक मजबूत सपोर्ट

मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के डायरेक्टर पुनीत सिंघानिया ने कहा कि निफ्टी लगातार दूसरे कारोबारी हफ्ते लाल निशान में बंद हुआ और अब 25,000 के नीचे चला गया है. हालांकि, इंडेक्स अपने 21 दिनों के मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी के लिए 24,500 एक मजबूत सपोर्ट है. अगर यह टूटता है तो 24,200 तक के स्तर देखने को मिल सकते हैं. तेजी की स्थिति में 25,000 एक मजबूत रुकावट का स्तर होगा.

Read More at www.zeebiz.com