Mumbai Indians track record in Ahmedabad Narendra Modi stadium hilarious Hardik Pandya tension MI vs PBKS Qualifier 2 Scenario

MI vs PBKS Match Prediction: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आज आईपीएल का क्वालीफायर-2 (IPL Qualifier-2) खेला जाएगा. आज के मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी, वो फाइनल (IPL 2025 Final) में अपनी जगह पक्की कर लेगी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी. लेकिन मुंबई और पंजाब के आज के मैच से पहले कुछ हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने हैं, जो कि आज के मुकाबले में मुंबई की हार की ओर इशारा कर रहे हैं.

अहमदाबाद में कभी नहीं जीती MI

मुंबई और पंजाब के बीच आज का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं हार्दिक पांड्या की MI का इस ग्राउंड पर ट्रैक रिकॉर्ड काफी खराब रहा है. मुंबई इस मैदान पर पिछले तीन साल में कोई भी मैच नहीं जीती है. मुंबई इन तीन सालों में इस मैदान पर चार मैच खेली है. मुंबई की टीम ने ये चारों मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले थे और इन चारों मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

पंजाब का कैसा है ट्रैक रिकॉर्ड?

पंजाब किंग्स के लिए ये स्टेडियम जीत और हार दोनों देने वाला रहा है. पंजाब ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिछले 5 मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की है और टीम को 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब की टीम चंडीगढ़ में आरसीबी से पहला क्वालीफायर मैच हारने की वजह से दूसरे क्वालीफायर में पहुंची है. आज जो भी टीम ये मैच हार जाती है, उसके लिए आईपीएल का ये सीजन इसी मैच में समाप्त हो जाएगा. वहीं जो टीम जीतेगी, वो फाइनल मुकाबला खेलेगी.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा फाइनल

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. पहले ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाला था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते इस मैच को अहमदाबाद शिफ्ट कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें

ड्रग्स विवाद पर IPL प्लेयर ने तोड़ी चुप्पी, भुगतना पड़ा था एक महीने का बैन; कर दिया बड़ा खुलासा

Read More at www.abplive.com