Stocks to Watch: शेयर बाजार में सोमवार को कई बड़ी कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। चौथी तिमाही के नतीजों, डील्स, रेगुलेटरी अपडेट्स और कंपनियों की कारोबारी गतिविधियों के चलते कुछ स्टॉक्स पर खास नजर रहेगी। आइए जानते हैं कि सोमवार (2 जून 2025) को कौन-से 13 स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे।
कंपनी का शुद्ध लाभ ₹38.74 करोड़ से बढ़कर ₹190.34 करोड़ हो गया। चौथी तिमाही में रेवेन्यू दोगुने से भी ज्यादा बढ़कर ₹1,310.65 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹569.04 करोड़ था। पूरे FY25 में कंपनी ₹437.62 करोड़ के मुनाफे में रही, जबकि FY24 में ₹48.16 करोड़ का घाटा हुआ था। यह ऑपरेशनल प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार दिखाता है।
मार्च तिमाही में अपोलो हॉस्पिटल्स का शुद्ध लाभ 59.3% बढ़कर ₹411.5 करोड़ पहुंच गया, जो अनुमानित ₹368.3 करोड़ से बेहतर है। रेवेन्यू 13.1% बढ़कर ₹5,592.2 करोड़ रहा। EBITDA 20.2% बढ़कर ₹769.7 करोड़ हुआ और ऑपरेटिंग मार्जिन 13.76% तक पहुंच गया।
ब्यूटी, वेलनेस और फैशन प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी का शुद्ध लाभ ₹7 करोड़ से बढ़कर ₹20.3 करोड़ हो गया। रेवेन्यू 23.6% बढ़कर ₹2,061.8 करोड़ रहा। EBITDA 43% बढ़कर ₹133.4 करोड़ हुआ और EBITDA मार्जिन 6.47% हो गया, जो पहले 5.59% था।
Q4 FY25 में कंपनी का शुद्ध लाभ पांच गुना बढ़कर ₹123 करोड़ हो गया। रेवेन्यू ₹420 करोड़ से दोगुने से ज्यादा होकर ₹936.8 करोड़ पहुंच गया। EBITDA ₹51 करोड़ से बढ़कर ₹196.3 करोड़ हुआ और मार्जिन 12.16% से बढ़कर 20.95% हो गया।
सरकारी कंपनी कोल इंडिया ने अपनी एक और सब्सिडियरी Bharat Coking Coal के IPO के लिए SEBI, NSE और BSE में DRHP फाइल किया है। प्रस्तावित IPO में 46.57 करोड़ शेयरों की बिक्री शामिल है।
देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया का मार्च तिमाही में घाटा घटकर ₹7,166.1 करोड़ रह गया है। बोर्ड ने ₹20,000 करोड़ तक फंड जुटाने को मंजूरी दी है, जो शेयरधारकों और रेगुलेटरी अप्रूवल पर निर्भर है।
DGCA ने Turkish Airlines के साथ इंडिगो के वाइडबॉडी बोइंग 777 विमानों के वेट लीज समझौते को तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया है। यह एक्सटेंशन अब 31 अगस्त 2025 तक वैध रहेगा।
मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 47.7% बढ़कर ₹58.2 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹39.4 करोड़ था। यह मुनाफा रेवेन्यू में मजबूती और ऑपरेटिंग मार्जिन में सुधार के कारण आया है।
USFDA ने कंपनी की बेंगलुरु स्थित Bommasandra यूनिट में Good Manufacturing Practices (cGMP) जांच पूरी की है। इसमें एक ऑब्जर्वेशन नोट किया गया है। कंपनी इसका जवाब तय समय में देने की बात कह रही है।
कंपनी की एसोसिएट IRB Infrastructure Trust ने तीन हाईवे प्रोजेक्ट्स को IRB InvIT Fund को ट्रांसफर करने के लिए बाइंडिंग टर्म शीट साइन की है। कुल डील वैल्यू ₹8,450 करोड़ है, जिसमें इक्विटी वैल्यू ₹4,905 करोड़ है।
Q4 FY25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 10.4% घटकर ₹371.6 करोड़ रह गया। रेवेन्यू 2.2% घटकर ₹940.6 करोड़ रहा। EBITDA भी 18% गिरकर ₹429 करोड़ रह गया और मार्जिन 54.40% से घटकर 45.61% हो गया।
रियल एस्टेट कंपनी को मार्च तिमाही में ₹88 करोड़ का घाटा हुआ है, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹6.7 करोड़ था। रेवेन्यू 41% घटकर ₹541.6 करोड़ रह गया।
Spandana Sphoorty Financial
माइक्रोफाइनेंस कंपनी को मार्च तिमाही में ₹434.3 करोड़ का नुकसान हुआ है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में ₹128.6 करोड़ का मुनाफा था। रेवेन्यू भी ₹669 करोड़ से घटकर ₹414.8 करोड़ रह गया।
यह भी पढ़ें : टॉप 10 कंपनियों में से 4 का m-cap ₹1 लाख करोड़ बढ़ा, LIC को सबसे ज्यादा फायदा
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com