LJPR workers demand that Chirag Paswan contest from general seat in Bihar Assembly elections

Chirag Paswan News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एलजेपीआर ने बड़ी तैयारी शुरू कर दी है, क्योंकि उनके नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) के बिहार से चुनाव लड़ने की पूरी संभानवा बनती दिख रही है. पार्टी ने माहौल ही कुछ ऐसा बना दिया है कि अब ये तय माना जा रहा है कि चिराग पासवान बिहार की राजनीति में कदम रखने वाले हैं. अब तो बात सीट तक पहुंच गई है. वो भी कोई आरक्षित सीट से नहीं, चिराग कहीं से भीी किसी भी सीट से लड़ सकते हैं. 

 

अरुण भारती ने एक्स अकाउंट पर क्या लिखा?

 

दरअसल पार्टी के सांसद अरुण भारती ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट की है, जिसमें लिखा है, “जब नेता पूरे बिहार का है, तो सीट का दायरा क्यों सीमित हो ? कार्यकर्ताओं की यह भी भावना है कि इस बार @iChiragPaswan

जी बिहार विधानसभा के चुनाव में किसी आरक्षित सीट से नहीं, बल्कि एक सामान्य सीट से चुनाव लड़ें. चिराग पासवान अब सिर्फ एक समुदाय की नहीं, पूरे बिहार की उम्मीद हैं”. 

 

अरुण भारती ने इससे पहले ये भी लिखा कि “हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @iChiragPaswan जी हमेशा कहते हैं कि उनकी राजनीति बिहार केंद्रित है और उनका विजन “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” एक विकसित और आत्मनिर्भर बिहार का संकल्प है. यह तभी संभव है जब वे खुद बिहार में रहकर नेतृत्व करें”

 

पार्टी को मजबूती और विस्तार देने का शुरू

 

यानी चिराग पासवान की बिहार की राजनीति में सक्रिय होने की इच्छा कोई यूं ही नहीं थी, ये पार्टी की भी बड़ी मांग है, जिसे अमली जामा पहनाने के लिए चिराग पासवान की पूरी टीम लग गई है. अब तो ये साफ है कि बिहार की जनता के लिए वो राज्य में सक्रिय होकर अपनी पार्टी को बिहार विधानसभा के जरिए प्रदेश की राजनीति में और मजबूती और विस्तार देना चाहते हैं. ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ के अपने पार्टी विजन को वो पूरी तरह जमीन पर उतारना चाहते हैं. अब सवाल ये है कि एनडीए में रहकर ‘धर्म ना जात, करे सबकी बात’ और बिहारी फर्स्ट वाला नारा उनका कितना सफल होगा ये तो समय ही बताएगा.  

Read More at www.abplive.com