Chirag Paswan News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एलजेपीआर ने बड़ी तैयारी शुरू कर दी है, क्योंकि उनके नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) के बिहार से चुनाव लड़ने की पूरी संभानवा बनती दिख रही है. पार्टी ने माहौल ही कुछ ऐसा बना दिया है कि अब ये तय माना जा रहा है कि चिराग पासवान बिहार की राजनीति में कदम रखने वाले हैं. अब तो बात सीट तक पहुंच गई है. वो भी कोई आरक्षित सीट से नहीं, चिराग कहीं से भीी किसी भी सीट से लड़ सकते हैं.
अरुण भारती ने एक्स अकाउंट पर क्या लिखा?
जी बिहार विधानसभा के चुनाव में किसी आरक्षित सीट से नहीं, बल्कि एक सामान्य सीट से चुनाव लड़ें. चिराग पासवान अब सिर्फ एक समुदाय की नहीं, पूरे बिहार की उम्मीद हैं”.
जब नेता पूरे बिहार का है, तो सीट का दायरा क्यों सीमित हो ?
कार्यकर्ताओं की यह भी भावना है कि इस बार @iChiragPaswan जी बिहार विधानसभा के चुनाव में किसी आरक्षित सीट से नहीं, बल्कि एक सामान्य सीट से चुनाव लड़ें – चिराग पासवान अब सिर्फ़ एक समुदाय की नहीं, पूरे बिहार की उम्मीद हैं।
— Arun Bharti (@ArunBhartiLJP) June 1, 2025
पार्टी को मजबूती और विस्तार देने का शुरू
यानी चिराग पासवान की बिहार की राजनीति में सक्रिय होने की इच्छा कोई यूं ही नहीं थी, ये पार्टी की भी बड़ी मांग है, जिसे अमली जामा पहनाने के लिए चिराग पासवान की पूरी टीम लग गई है. अब तो ये साफ है कि बिहार की जनता के लिए वो राज्य में सक्रिय होकर अपनी पार्टी को बिहार विधानसभा के जरिए प्रदेश की राजनीति में और मजबूती और विस्तार देना चाहते हैं. ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ के अपने पार्टी विजन को वो पूरी तरह जमीन पर उतारना चाहते हैं. अब सवाल ये है कि एनडीए में रहकर ‘धर्म ना जात, करे सबकी बात’ और बिहारी फर्स्ट वाला नारा उनका कितना सफल होगा ये तो समय ही बताएगा.
Read More at www.abplive.com