Premananda Maharaj said choosing right person for marriage at Vrindavan Shri Hit Radha Keli Kunj Ashram

Premananda Maharaj: वृंदावन स्थित प्रेमानंद महाराज को किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है. देश ही नहीं विदेश से भी लोग प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए आते हैं. प्रेमानंद महाराज अपने सत्संग के माध्यम लोगों को सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन का ज्ञान देने के साथ उनका मार्गदर्शन भी करते हैं. वृंदावन में लोग अपनी समस्या लेकर उनके आश्रम पहुंचते हैं. ऐसे में एक महिला ने उनसे शादी के लिए सही व्यक्ति के चुनाव पर सवाल पूछा? जिसका प्रेमानंद महाराज ने सरलता से जवाब दिया.

वृंदावन के श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम में संवाद के दौरान एक महिला ने प्रेमानंद महाराज से शादी के लिए सही व्यक्ति के चुनाव पर सवाल किया. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि, ‘जीवनसाथी चुनाव मामले में सबसे पहले भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए कि, हमें संयमित और पवित्र जीवनसाथी दे. योग्य जीवन साथी की कामना तभी पूरी होगी जब आप खुद पवित्र और बुरे आचरण के न हो.’

योग्य वर पाने के लिए भगवान का करें सदैव स्मरण
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा, ‘माता सीता ने योग्य वर पाने के लिए माता गौरी की पूजा-उपासना की थी. जिसके बाद माता गौरी ने मां सीता को उनके मनपसंद वर पाने का आशीर्वाद दिया. सुंदर वर पाने के लिए लड़कियों को माता गौरी की पूजा करनी चाहिए. भगवान भोलेनाथ का सोमवार का व्रत खना चाहिए और सबसे जरूरी बात भगवान का सदैव स्मरण करना चाहिए.’

वृंदावन के प्रेमानंद महाराज अपने विचारों से लोगों को सही मार्ग दिखाने का काम करते हैं. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन लगातार वायरल होता है. प्रेमानंद महाराज के करोड़ों में प्रशंसक हैं, जो उन्हें सुनना पसंद करते हैं. बीते दिन भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी प्रेमानंद महाराज के आश्रम आए थे. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की ये तीसरी मुलाकात है. 

यह भी पढ़ें- मंगला गौरी व्रत कब है, जानिए तिथि, पूजा विधि और व्रत से जुड़े नियम

Read More at www.abplive.com