Tata Motors to Launch Harrier EV on 3 June, Range could be More than 500 Km

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली Tata Motors के स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) Harrier का इलेक्ट्रिक वर्जन 3 जून को लॉन्च किया जाएगा। इस वर्ष की शुरुआत में Bharat Mobility Expo में Harrier EV को प्रदर्शित किया गया था। 

इस इलेक्ट्रिक SUV के साथ कंपनी के acti.ev प्लस आर्किटेक्चर की शुरुआत की गई है। यह परफॉर्मेंस, नई टेक्नोलॉजी और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम को जोड़ेगा। हालांकि, टाटा मोटर्स ने इसके पूरे स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी नहीं दी है। इसका डिजाइन इंटरनल कम्बश्चन इंजन (ICE) वाली Harrier के लगभग समान है। हालांकि, इसके कुछ विशेष एलिमेंट्स इसे एक EV के तौर पर अलग करते हैं। इसमें क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल बंपर के लिए नए डिजाइन के साथ दिया गया है। इसके अलावा वेल्कम और गुडबाय एनिमेशंस वाले LED DRLs हैं। इस इलेक्ट्रिक SUV में बेहतर एयरोडायनैमिक्स के लिए एलॉय व्हील्स का नया डिजाइन है। 

Harrier EV के रियर में कनेक्टेड LED टेललाइट्स के तौर पर कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 10.25 इं फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरैमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स मिलेंगी।  Harrier EV में डुअल-डोन क्लाइमेट कंट्रोल और पावर्ड टेलगेट और 10 स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी हो सकते हैं। इसके केबिन में ब्लैक और व्हाइट डुअल-टोन कलर स्कीम हो सकती है। इसमें एक बड़ा साइज वाला बैटरी पैक दिया जा सकता है। Harrier EV की सिंगल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर से अधिक की हो सकती है। टाटा मोटर्स के EVs में Curvv EV की सिंगल चार्ज में सबसे अधिक लगभग 425 किलोमीटर की रेंज है। 

टाटा मोटर्स ने बताया है कि Harrier EV में ऑल-व्हील ड्राइव, डुअल-मोटर सेटअप होगा। यह इस ड्राइवट्रेन कन्फिग्रेशन के साथ कंपनी का पहला EV है। इसमें सेफ्टी के लिए सात एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके डैशबोर्ड की शेप हैरियर के ICE वर्जन के समान हो सकता है। इस इलेक्ट्रिक SUV का एक अफोर्डेबल वेरिएंट भी लाया जा सकता है। इसमें सिंगल मोटर और फ्रंट-व्हील डाइव सेटअप दिया जा सकता है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Electric Vehicles, Range, Manufacturing, Demand, Market, Tata Motors, Launch, Harrier EV, Features, Infotainment System, Design, Safety, Battery, Variant, Speed, EV, Prices

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com