Minor girl Riya murder case solved in Nawada 7 accused including her lover arrested ann

Nawadw Riya Murder Case: नवादा पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिग रिया हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. एसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में गठित टीम ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी रिया का प्रेमी आशिक कुमार है. हिसुआ की रहने वाली रिया 15 मई को अपने घर से लापता हुई थी. बाद में उसका शव बेंगलुरु के चंदपुरा रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रॉली बैग से बरामद हुआ था.

गला दबाया और सिर को जमीन पर पटका

पुलिस जांच में पता चला कि 20 मई को जब रिया के फूफा-फुआ ड्यूटी पर थे, तब आशिक ने उसकी हत्या कर दी थी. पूछताछ में आशिक ने बताया कि वो रिया को पटककर उसकी छाती पर बैठ गया. फिर उसका गला दबाया और सिर को जमीन पर पटका. गला दबाने से रिया की गर्दन की हड्डी टूट गई और उसकी मौत हो गई.

हत्या के बाद आशिक ने अपने दोस्तों को बुलाया. उन्हें धमकी दी कि अगर आत्महत्या की बात नहीं कही तो सबको फंसा देगा. आरोपी के फूफा ने शव छुपाने की सलाह दी. आशिक ने खिड़की का शीशा अंदर से तोड़ा ताकि बाहर से देखे जाने का भ्रम पैदा हो, लेकिन कांच के बाहर गिरने से पुलिस को शक हुआ.

डीएसपी हुलास कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने राहुल नगर गांव में घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ा गया. अब सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. एक प्रेम प्रसंग ने दर्दनाक मोड़ ले लिया. 15 मई को रिया अपने प्रेमी आशिक कुमार के साथ घर से भाग गई. आशिक पहले से शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था.

पुलिस जांच में सामने आया कि आशिक ने अपने साथियों की मदद से रिया की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को नीले रंग के ट्रॉली बैग में रखा गया. आरोपियों ने ओला कार बुक की और शव को चांदपुरा रेलवे स्टेशन के पास ले गए. वहां सुनसान जगह पर कार रुकवाने से ड्राइवर को शक हुआ, लेकिन वह पैसे लेकर लौट गया. आरोपियों ने शव को रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया.

मामले में सात लोगों को किया गया गिरफ्तार

21 मई की सुबह सूर्यनगर पुलिस ने शव बरामद किया. परिजनों ने सोशल मीडिया पर खबरें देखने के बाद शव की पहचान की. पुलिस ने मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें आशिक कुमार, उसके फूफा मुकेश कुमार, फुआ इंदु देवी, राजाराम रविदास, राजू कुमार, कालू रविदास और मोहन कुमार शामिल हैं, सभी आरोपियों को सूर्यनगर थाना के इंस्पेक्टर संजीव महाजन के सुपुर्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: ‘मबबूबा के तो DNA में ही आतंकी हैं’, बोले गिरिरराज सिंह- इस देश का एलओपी कांग्रेस है

Read More at www.abplive.com