Kangana Ranaut supports influencer Sharmishta Panoli says she should be released | इंफ्लूएंसर शर्मिष्ठा पनोली के सपोर्ट में आईं कंगना रनौत, कहा

Kangana Supports Sharmishta: हरियाणा के गुरुग्राम की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर शर्मिष्ठा पनोली को हाल ही में कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से वो लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया यूजर्स शर्मिष्ठा को रिहा करने की मांग कर रहे हैं. अब बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत भी शर्मिष्ठा के सपोर्ट में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘उनको अब औऱ परेशान करने या धमकाने की जरूरत नहीं है.’

कंगना रनौत ने किया शर्मिष्ठा का सपोर्ट

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शर्मिष्ठा को लेकर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘मैं मानती हूं कि शर्मिष्ठा ने अपने वीडियो में कुछ अनुचित शब्दों को इस्तेमाल किया, लेकिन ऐसे शब्द आजकल कई युवा यूज कर रहे हैं. शर्मिष्ठा ने अपने बयान के लिए माफी भी मांग ली है तो ये काफी होना चाहिए. इसलिए उसे अब और अधिक धमकाने या परेशान करने की जरूरत नहीं है, उसे तुरंत रिहा किया जाना चाहिए.’

इंफ्लूएंसर शर्मिष्ठा पनोली के सपोर्ट में आईं कंगना रनौत, कहा - तुरंत रिहा करें

कौन हैं शर्मिष्ठा पनोली ?

बता दें कि शर्मिष्ठा पनोली एक लॉ की छात्रा होने के साथ फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं. शर्मिष्ठा ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चुप रहने वाले बॉलीवुड स्टार्स पर सवाल खड़े किए थे. इस वीडियो में वो कुछ अनुचित शब्दों का यूज करती नजर आई थी. जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचनाओं हुई. वहीं विवाद बढ़ता देख उन्होंने माफी मांगी और वीडियो डिलीट कर दिया था. लेकिन फिर भी उन्हें गिरफ्तार किया गया.

कंगना रनौत का वर्कफ्रंट

बात करें कंगना रनौत की तो आखिरी बार एक्ट्रेस फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आई थी. जिसमें उन्होंने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था. एक्ट्रेस की फिल्म में अनुपम खेर भी अहम रोल में थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.

ये भी पढ़ें –

युविका चौधरी के घर में दिनदहाड़े हुई चोरी, नौकरानी ने की लूट, फैमिली संग गोवा ट्रिप पर थीं एक्ट्रेस

 

 

Read More at www.abplive.com