Sanjay Nirupam Claims Congress Existence is in Danger if it does not change policies 

Sanjay Nirupam on Congress: महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के नेता संजय निरुपम ने कांग्रेस को बड़ा सलाह दे दी है. संजय निरुपम ने दावा किया है कांग्रेस का अस्तित्व खतरे में है. उनका कहना है कि अगर कांग्रेस बचना चाहती है तो अपनी नीतियों पर काम करे, वरना ये संभव नहीं हो पाएगा.

दरअसल, शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. साथ ही उसे नसीहत भी दी है. संजय निरुपम ने कहा कि धारा 370 हटाना एक सही और साहसिक निर्णय था, जिससे कश्मीर में शांति और विकास की राह खुली है. साल 2019 के बाद वहां शांतिपूर्ण चुनाव हुए और बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान किया. यह दर्शाता है कि धारा 370 हटाने का निर्णय सफल रहा.

‘कांग्रेस से दूर हो रहे बड़े नेता’- संजय निरुपम
वहीं, संजय निरुपम ने आगे कहा कि सलमान खुर्शीद ने भी इसे सही ठहराया, जो स्वागत योग्य है. कांग्रेस अब सिर्फ मोदी विरोध की राजनीति कर रही है. इसी वजह से सलमान खुर्शीद, पी चिदंबरम, आनंद शर्मा जैसे अनुभवी नेता उससे दूर होते जा रहे हैं. 

संजय राउत ने राहुल गांधी की पार्टी को नसीहत देते हुए कहा है कि कांग्रेस ने अगर अपनी नीतियां नहीं बदलीं, तो उसका अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है.

Read More at www.abplive.com