Russia train accident 7 people died 30 injured due to collapse of a railway bridge in Bryansk region

Russia Train Accident: रूस के ब्रायंस्क क्षेत्र में रविवार (1 जून) को एक भयानक रेल हादसा हुआ, जब यूक्रेन सीमा से सटे क्षेत्र में एक पुल ढह गया और ट्रेन के इंजन समेत कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए, जिनमें दो बच्चे शामिल हैं. रूस के रेलवे विभाग ने बताया कि यह हादसा किसी साजिश के तहत हुआ, जिसकी वजह से पुल ढह गई और ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

रूसी रेलवे ने बताया कि हादसे में मरने वाले लोगों में लोकोमोटिव ड्राइवर भी शामिल है. इसके अलावा 30 लोग घायल हैं, जिनमें से 1 की हालत काफी गंभीर है. घटना के बाद मौके पर 180 से अधिक आपातकालीन कर्मचारी राहत और बचाव कार्य में लगे हैं.

पुल को उड़ाने की आशंका 

रूस के एक टेलीग्राम चैनल ‘बाज़ा’ ने बिना सबूत के दावा किया कि यह पुल विस्फोट से उड़ाया गया. हालांकि रॉयटर्स ने इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की है और यूक्रेन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि हादसा विगोनिचस्की जिले में हुआ जो यूक्रेन की सीमा से 100 किलोमीटर दूर है. ट्रेन क्लिमोवो से मास्को की ओर जा रही थी. इससे पहले ब्रायंस्क, कुर्स्क और बेलगोरोड क्षेत्र पहले भी सीमा पार हमलों और ड्रोन हमलों का सामना कर चुके हैं.

ट्रेन हादसे के पीछे यूक्रेन का हाथ?

यह हादसा रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से चल रहे युद्ध के बीच हुआ हुआ है. रूस का कहना है कि यूक्रेन की तरफ से गुप्त छापे, गोलाबारी और ड्रोन हमले अब भी जारी हैं, विशेष रूप से सीमा से सटे रूसी क्षेत्रों में. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन से शांति वार्ता के लिए मिलकर काम करने की अपील की है. उन्होंने युद्ध को समाप्त करने को वैश्विक स्थिरता के लिए अनिवार्य बताया.

इस्तांबुल में जल्द होगी दोनों देशों की बातचीत

रूस ने इस्तांबुल में यूक्रेनी अधिकारियों के साथ दूसरे दौर की बातचीत का प्रस्ताव दिया है. यूक्रेन ने अभी तक भागीदारी की पुष्टि नहीं की है, उसका कहना है कि वह पहले रूस के प्रस्तावों की समीक्षा करेगा. हालांकि, एक प्रमुख अमेरिकी सीनेटर ने रूस को चेतावनी दी है कि यदि युद्ध जारी रहा तो नए अमेरिकी प्रतिबंध रूस की अर्थव्यवस्था को कड़ी चोट पहुंचाएंगे.

Read More at www.abplive.com