Karun Nair की बल्लेबाजी से थर-थर कांपी अंग्रेजी सरजमीं, दोहरा शतक ठोक इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग-XI में पक्की कर ली जगह

Karun Nair: भारतीय टीम 20 जून से इंग्लिश टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करने वाली है। इससे पहले बीसीसीआई ने इंडिया ए की टीम को दो मैचों की मल्टी डे सीरीज के लिए इंग्लैंड भेजा है। जहां पर पहले ही मैच में 8 साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे करुण नायर ने डबल सेंचुरी लगाकर सीनियर टीम की प्लेइंग-11 में अपनी जगह पक्की कर ली है। इंग्लैंड की तेज तर्रार पिच पर उन्होंने विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए नंबर तीन पर खेलते हुए डबल सेंचुरी लगा दी है।

ये भी पढ़ें- हर्षित राणा को नहीं मिली जगह, तो थाम लिया विदेशी टीम का हाथ

इंग्लैंड में Karun Nair ने लगाई डबल सेंचुरी

Karun Nair की बल्लेबाजी से थर-थर कांपी अंग्रेजी सरजमीं, दोहरा शतक ठोक इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग-XI में पक्की कर ली जगह

भारतीय टीम के खिलाड़ी करुण नायर (Karun Nair) ने इंडिया ए (England Lions vs India A) के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दोहरा शतक लगा दिया है। उन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 272 गेंदों में ये कारनामा किया। उन्होंने 199 के स्कोर पर आकर चौंका लगाकर डबल सेंचुरी पूरी की है। उन्होंने 73 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस दौरान अपनी पारी में उन्होंने 26 चौके और एक छक्का लगाया है। करुण नायर की इस संभली हुई पारी के चलते टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाजों को भी दूसरा छोर संभालने में मदद मिला है। सरफराज खान ने 92 रन और ध्रुव जुरेल ने 94 रनों की पारी खेली है।

इंग्लैंड के खिलाफ Karun Nair लगा चुके हैं तिहरा शतक

करुण नायर का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ काफी अच्छी लय में रहे हैं। उन्हें घरेलू मैचों में अच्छा परफॉर्म करने के बाद इंग्लैंड सीरीज में जगह मिली है। बल्लेबाज ने 8 साल के बाद टीम इंडिया में वापसी की है। खास बात ये है कि करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए ही तिहरा शतक भी लगाया है। साल 2016 में करुण नायर ने 303 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि, वो पारी भारत की पिच पर खेली गई थी। लेकिन इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के बाद करुण ने साफ कर दिया है कि वो इंग्लैंड में भी विरोधी गेदंबाजों की धज्जियां उड़ाने के लिए तैयार है।

इंग्लैंड के खिलाफ Karun Nair का प्रदर्शन

मैच रन बैटिंग एवेरज शतक
3 320 160 1

विराट कोहली की जगह लेंगे Karun Nair?

 Double Century Karun Nair की बल्लेबाजी से थर-थर कांपी अंग्रेजी सरजमीं, दोहरा शतक ठोक इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग-XI में पक्की कर ली जगह

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने इंग्लैंड सीरीज से पहले टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं। जिसके बाद उनकी जगह टीम में किसे स्थान मिलेगा? ये सवाल एक्सपर्ट्स के जहन में है। लेकिन करुण नायर ने नंबर-3 पर खेलते हुए विराट कोहली की जगह की दावेदारी पेश कर दी है। मुमकिन है कि हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें विराट की जगह प्लेइंग-11 में बल्लेबाजी करने का मौका दें।

ये भी पढ़ें- इस भारतीय खिलाड़ी के लिए इंग्लैंड दौरे से पहले आई बुरी खबर

Read More at hindi.cricketaddictor.com