जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान समेत 5 राज्यों में हुई मॉक ड्रिल, आधे घंटे का ब्लैकआउट

Operation Shield: ऑपरेशन सिंदूर की मॉक ड्रिल के बाद अब ऑपरेशन शील्ड शुरू किया गया है। ऑपरेशन शील्ड के तहत शनिवार शाम 6 बजे से पाकिस्तान के सीमावर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात और हरियाणा में मॉक ड्रिल की गई। इसके बाद रात करीब 8 बजे ब्लैक आउट भी किया गया। इस दौरान शहर में इमरजेंसी सायरन बजने के बाद शहर की सभी स्ट्रीट लाइट बंद रहीं।

—विज्ञापन—

लोगों को कर रहे जागरूक

मॉक ड्रिल के जरिए युद्ध के दौरान किए जाने वाले उपायों के बारे में जागरूकता फैलाई गई। इस ड्रिल में जिला प्रशासन, पुलिस, सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ और सामाजिक संस्थाओं ने एकजुट होकर हिस्सा लिया। इस अभ्यास में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), नागरिक सुरक्षा, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं, राज्य पुलिस और सूचना व जनसंपर्क विभाग ने संयुक्त रूप से भाग ले रहे हैं।

मॉक ड्रिल का मकसद

मॉक ड्रिल के दौरान NDRF, SDRF, फायर ब्रिगेड, पुलिस, रेलवे पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की सक्रिय भूमिका है। मॉक ड्रिल का मकसद बॉर्डर एरिया के राज्यों में आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों की जांच करना है। साथ ही लोगों को दुश्मन के विमानों, ड्रोनों, मिसाइल से होने वाले हवाई हमलों का सामना करने के तरीका सिखाया गया। ।

रात 8 बजे से होगा आधे घंटे का ब्लैकआउट

“ऑपरेशन शील्ड” के तहत पंजाब के बॉर्डर इलाकों में मॉक ड्रिल की गई। अमृतसर के रंजीत एवेन्यू में प्रशासन द्वारा मॉकड्रिल कर लोगों को दिखाया गया कि किसी भी तरीके के हमले में अगर घायल होते हैं तो प्रशासन उनकी किस तरीके से मदद करेगी और किस तरीके से एक दूसरे का सहयोग करना है। वहीं, रात 8:00 बजे से लेकर 8:30 तक अमृतसर में ब्लैकआउट भी रखा गया। अमृतसर के अलावा फिरोजपुर, पठानकोट, गुरदासपुर समेत पंजाब के कई इलाकों में मॉक ड्रिल के बाद ब्लैकआउट किया गया।

मॉक ड्रिल के दौरान मधुमक्खियों का हमला

झालावाड़ में शनिवार को प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा जिले के सबसे बड़े बांध कालीसिंध डैम पर ड्रोन अटैक की मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी। शाम 5 बजते ही अधिकारियों के फोन खनखनाए, जिसमें कालीसिंध डैम पर ड्रोन अटैक की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सभी विभागीय अधिकारी और रेस्क्यू टीमों के लोग तत्परता से काली सिंध डैम पहुंचे और मॉकड्रिल का डेमो शुरू किया। लेकिन इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी की हड़कंप मच गया। अचानक से मधुमक्खियां के झुंड ने बचाव दल सहित मौजूद कार्मिकों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियां के झुंड ने दर्जनों लोगों को डंक मारा, जिससे मौजूद लोगों में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। घटनास्थल पर मौजूद जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर को भी डैम के कंट्रोल हाउस में घुसकर खुद को बचाया। हालांकि कुछ मजदूरों को डंक लगने पर घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उपचार करवाया जाएगा।

Read More at hindi.news24online.com