Elon Musk को आंख पर किसने मारा? व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में खुद बताया- हमलावर का नाम

नई दिल्ली। अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख के रूप में एलन मस्क ( Elon Musk ) का कार्यकाल शुक्रवार को आधिकारिक रूप से खत्म हो गया। बिजनेसमैन ‘टेस्ला’ और ‘स्पेसएक्स’ के सीईओ एलन मस्क ( Elon Musk ) ने इस मौके पर व्हाइट हाउस ( White House )के ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मीडिया से बात की। इस दौरान एक चौंकाने वाली बात नोटिस की गई।इस दौरान मस्क अपनी विदाई समारोह में काली आंख के साथ पहुंचे थे। मस्क की आंख में गहरी चोट का निशान साफ दिख रहा था।

पढ़ें :- अमेरिका में एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती टूटी, टेस्ला CEO ने जाते-जाते अमेरिकी प्रशासन को खूब सुनाया

मस्क ने खास अंदाज में दिया जवाब, बेटे के साथ कर रहे था मस्ती

जब उनसे आंख में पड़े काले निशान के बारे में मीडिया के लोगों ने पूछा तो मस्क ने बड़े ही खास अंदाज में इसका जवाब दिया। अमेरिकी कारोबारी मस्क ने कहा कि उनके बेटे ने उनके चेहरे पर मुक्का मारा था।

53 वर्षीय एलन मस्क ( Elon Musk ) से जब पत्रकारों ने इस मामले और भी जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि मैं बस लिटिल एक्स (छोटे बेटे) के साथ मस्ती कर रहा था। मैंने कहा कि आगे बढ़ो और मेरे चेहरे पर मुक्का मारो। उसने ऐसा ही किया।

उस समय ज्यादा कुछ नहीं हुआ महसूस

पढ़ें :- Trump and Ramaphosa meeting :  ट्रंप और रामाफोसा की मुलाकात में तीखी बहस और जबरदस्त ड्रामा , व्हाइट हाउस में तंज और आरोप में उलझे दोनों देशों के नेता

इसके साथ ही मस्क ने मस्ती भरे अंदाज में कहा,कि तब पता चला कि मुझे 5 साल का बच्चा भी आपके चेहरे पर मुक्का मार रहा है। इसके बाद मस्क ने कहा कि उस समय मुझे ज्यादा कुछ महसूस नहीं हुआ था, लेकिन मुझे लगता है कि यह चोट है।

ट्रंप ने मस्क के साथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टेस्ला बॉस के तथाकथित सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) में अंतिम दिन को चिह्नित करने के लिए मस्क के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की मेजबानी की थी। मस्क ने नौकरी से बढ़ती निराशा व्यक्त की थी, लेकिन कहा कि वह हमेशा ट्रंप एक ‘मित्र और सलाहकार’ बने रहेंगे।

मस्क ने ट्रंप प्रशासन से दिया इस्तीफा

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के प्रशासन में सलाहकार के तौर पर कार्य कर रहे एलन मस्क ( Elon Musk ) ने संघीय खर्च में कटौती और नौकरशाही में सुधार के प्रयासों के बाद पद छोड़ दिया था। एलन मस्क ( Elon Musk ) ने बुधवार शाम को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने इस्तीफे की जानकारी दी थी। उन्होंने हाल में संकेत दिया था कि अब वह अपनी कंपनी टेस्ला और ‘स्पेसएक्स’ के कारोबार पर ध्यान देंगे।

पढ़ें :- Iran nuclear programs : ईरान के परमाणु कार्यक्रमों से अमेरिका की टेंशन बढ़ी , राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया नया प्रस्ताव

Read More at hindi.pardaphash.com