Pardeep Narwal unsold in PKL 2025 Auction Dubki King base price in Pro Kabaddi League

Pardeep Narwal Unsold In PKL12: प्रो कबड्डी लीग के सीजन 12 का ऑक्शन (PKL 12 Auction) जारी है. इस ऑक्शन से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि ‘डुबकी किंग’ प्रदीप नरवाल को इस बार किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. प्रदीप नरवाल अनसोल्ड प्लेयर की कैटेगरी में रहे हैं. प्रदीप, प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा पॉइंट पाने वाले खिलाड़ी हैं. ऐसे में इस सीजन प्रदीप नरवाल का अनसोल्ड होना उनके फैंस को काफी हैरान कर देगा.

PKL12 में नहीं बिके प्रदीप नरवाल

प्रदीप नरवाल, प्रो कबड्डी लीग के सबसे बेस्ट खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. पीकेएल के सीजन 3,4 और 5 में पटना पाइरेट्स को टाइटल हासिल कराने में प्रदीप नरवाल ने एक अहम रोल निभाया था. प्रदीप नरवाल पीकेएल के अब तक के सभी सीजन में 1500 से ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं और इसी के साथ प्रो कबड्डी लीग के सबसे सफल रेडर में से एक हैं. लेकिन इस बार इसी महान खिलाड़ी को PKL ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला है.

2021 के सबसे महंगे खिलाड़ी

प्रदीप नरवाल पीकेएल के एक सीजन में वो खिलाड़ी भी रहे हैं, जब उन्हें सबसे ज्यादा कीमत में खरीदा गया था. प्रदीप नरवाल को 2021 में यूपी योद्धा (UP Yoddhas) ने 1.65 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस सीजन प्रदीप नरवाल सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे. वहीं इस सीजन प्रदीप नरवाल के लिए प्रो कबड्डी लीग की किसी भी टीम ने नीलामी में बोली नहीं लगाई.

वर्ल्ड कप विनर हैं प्रदीप नरवाल

प्रदीप नरवाल, भारत की अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं और भारत की वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा भी रहे हैं. पीकेएल के इस सीजन में प्रदीप नरवाल को नहीं खरीदने से ऐसा लग रहा है इस लीग में अब इस खिलाड़ी का सफर अब खत्म हो गया है. लेकिन नरवाल इस सीजन में किसी खिलाड़ी के चोट लगने पर रिप्लेसमेंट के तौर पर नजर आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें

मुंबई-पंजाब के क्वालीफायर-2 में इन खिलाड़ियों की आपसी जंग, 5 जबरदस्त बैटल देख दुनिया होगी हैरान

Read More at www.abplive.com