Market insight : ये 4 बड़े ट्रिगर आने वाले महीनों में भारतीय इक्विटी मार्केट में ला सकते हैं बड़े बदलाव – राइट होराइजन्स के अनिल रेगो – daily voice anil rego of rite horizons says these 4 big triggers could lead to big swings in the indian equity market

Market outlook : राइट होराइजन्स के अनिल रेगो के मुताबिक आरबीआई पॉलिसी, ब्याज दरों में कटौती, केंद्रीय बजट और कंपनियों के नतीजे सहित कई अहम फैक्टर आने वाले महीनों में भारतीय बाजारों में बड़े बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आरबीआई के रुख में नरमी,दरों में और कटौती, सिस्टम में नकदी बढ़ाने के प्रयास साथ ही ब्याजदरों के प्रति संवेदनशील सेक्टरों में तेजी आ सकती है। यूएस फेड की तरफ से दरों में कटौती, कच्चे तेल की कीमत के रुझान, ग्लोबल जोखिम और एफपीआई निवेश जैसे फैक्टरों के चलते सेक्टर रोटेशन देखने को मिल सकता है।

उनका यह भी मानना ​​है कि भारत के डिफेंस सेक्टर में अगले कई सालों तक तेजी देखने को मिलेगी। इस सेक्टर के मजबूत स्ट्रक्चरल फैक्टर्स का सपोर्ट है। राइट होराइजन्स के संस्थापक और फंड मैनेजर अनिल रेगो ने आगे कहा कि स्वदेशीकरण, बढ़ते रक्षा बजट और बढ़ते निर्यात ऑर्डर पर फोकस्ड सरकारी नीतियां इस सेक्टर को लॉन्ग टर्म लाभ प्रदान कर रही हैं। हालांकि, महंगे वैल्यूएशन और रि-रेटिंग की संभावना को देखते हुए कुछ पीएसयू डिफेंस शेयरों में शॉर्ट टर्म में वोलैटिलिटी से इनकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन लॉन्ग टर्म में डिफेंस शेयर बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इन सेक्टर में ऐसे चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर फोकस करें जिनकी बैलेंस शीट मजबूत हो, जिनकी ऑर्डर पूरी करने की क्षमता और ऑर्डर बुक बेहतर हो।

दूसरे पीएसयू शेयरों पर बात करते हुए अनिल ने कहा कि पिछले एक साल में आई जोरदार तेजी को देखते हुए पीएसयू शेयरों में सोच-समझ कर निवेश करने की जरूरत है। सही भाव पर मिल रहे क्वालिटी पीएसयू शेयरों में ही लंबा नजरिया रखते हुए निवेश करें। डिफेंस, कैपिटल गुड्स और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयर कुछ शेयर अभी भी अच्छे लग रहे हैं। इस सेक्टर के ऐसे शेयरों पर फोकस करें जिनकी अर्निंग्स में बढ़त की उम्मीद है और जिनको सरकारी सुधारों से फायदा मिलने की संभावना हो। अच्छे फंडामेंटल्स वाले शेयरों में बॉटम-अप अप्रोच के साथ अनुशासित तरीके से निवेश करें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com