भारत के हाथ से निकला मिस वर्ल्ड का ताज, टॉप 8 से बाहर हुईं नंदिनी गुप्ता

Miss World 2025: मिस वर्ल्ड 2025 का कॉन्टेस्ट आज यानी 31 मई को हैदराबाद में चल रहा है. अब विनर के नाम की अनाउंसमेंट करीब है और मिस वर्ल्ड ने टॉप 8 कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी कर दी है. इसके मुताबिक भारत की नंदिनी गुप्ता मिस वर्ल्ड 2025 की दौड़ से बाहर हो गई हैं.

कौन हैं टॉप 4 में शामिल

टॉप 4 की लिस्ट में जो लोग शामिल हैं उनकी लिस्ट इस प्रकार है.

  1. अमेरिका और कैरिबियन – मार्टीनिक
  2. अफ्रीका – इथियोपिया
  3. यूरोप – पोलैंड
  4. एशिया और ओशिनिया – थाईलैंड


इसके पहले ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर जो टॉप 8 की लिस्ट जारी की गई वो इस प्रकार थी-

  • अमेरिका और कैरिबियन
    ब्राजील, मार्टीनिक
  • अफ्रीका
    इथियोपिया, नामीबिया
  • यूरोप
    पोलैंड,यूक्रेन
  • एशिया और ओशिनिया
    फिलीपींस,थाईलैंड


नंदिनी गुप्ता की बात करें तो वो उन 18 कंटेस्टेंट में से एक थीं जिन्होंने शनिवार शाम हैदराबाद के हिटेक्स एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित 72वें मिस वर्ल्ड कंपटीशन के दौरान टॉप 40 कैटेगरी में अपनी जगह बनाई थी.

ऐश्वर्या राय को देखकर जाना था मिस वर्ल्ड के बारे में

नंदिनी गुप्ता ने 24 मई को मिस वर्ल्ड टॉप मॉडल का सबइवेंट जीतकर टॉप 40 में अपनी जगह पक्की की थी. उन्होंने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें इस कंपटीशन के बारे में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म देवदास के बाद पता चला था.

जब उन्होंने मिस इंडिया का ताज जीता था तब पीटीआई से कहा था, ‘मेरी मां डीवीडी पर देवदास देख रही थीं और मैं ऐश्वर्या राय की खूबसूरती देखकर अपनी मां से पूछा था कि वो कौन हैं उन्होंने मुझे बताया था कि ये मिस वर्ल्ड हैं. मैंने तभी सोचा कि ये कैसे बन सकते हैं.’

नंदिनी गुप्ता के बारे में

आज भले ही नंदिनी के सिर पर ताज नहीं सजा लेकिन उनके चाहने वाले उन्हें उतना ही प्यार दे रहे हैं. नंदिनी गुप्ता का जन्म 13 सितंबर 2003 को राजस्थान के कोटा में हुआ था. फिलहाल वो मुंबई के लाला लाजपत राय कॉलेज से बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन कर रही हैं. नंदिनी ने साल 2023 में फेमिना मिस राजस्थान का खिताब जीता फिर इसी साल फेमिना मिस इंडिया की टॉफी भी अपने नाम की थी.

Read More at www.abplive.com