Xiaomi Outdoor Camera 4 Dual Cam Edition price 299 yuan 3K resolution launched features

Xiaomi ने नया सिक्योरिटी कैमरा Outdoor Camera 4 Dual-Cam Edition लॉन्च किया है। इसमें 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर लगे हैं जो कि प्रोफेशनल ग्रेड सेंसर हैं। ये 3K रिजॉल्यूशन डिलीवर करते हैं और 2880×1620 पिक्सल के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। कंपनी ने डिवाइस में f/1.6 लार्ज अपर्चर लेंस इस्तेमाल किया है। जो कि विभिन्न तरह की लाइटिंग कंडीशन में इमेज क्लियरिटी और ब्राइटनेस को बढ़ाता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स। 
 

Xiaomi Outdoor Camera 4 Dual Cam Edition Price

Xiaomi Outdoor Camera 4 Dual Cam Edition की कीमत 299 युआन (लगभग 3500 रुपये) है। इसे JD.com से खरीदा जा सकता है। सेल 3 जून से शुरू होगी। 
 

Xiaomi Outdoor Camera 4 Dual Cam Edition Specifications

Outdoor Camera 4 Dual-Cam Edition लॉन्च किया है। इसमें 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर लगे हैं जो कि प्रोफेशनल ग्रेड सेंसर हैं। ये 3K रिजॉल्यूशन डिलीवर करते हैं और 2880×1620 पिक्सल के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। कंपनी ने डिवाइस में f/1.6 लार्ज अपर्चर लेंस इस्तेमाल किया है। जो कि विभिन्न तरह की लाइटिंग कंडीशन में इमेज क्लियरिटी और ब्राइटनेस को बढ़ाता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 2.8mm शॉर्ट फोकल लेंथ वाला फिक्स्ड लेंस है जो कि वाइड एंगल कवरेज करता है। साथ में 6mm टेलीफोटो लेंस दिया गया है जो कि पैन-टिल्ट जूम (PTZ) मॉड्यूल में दिया गया है। दोनों लेंस साथ में मिलकर काम करते हैं। फिक्स कैमरा जब किसी व्यक्ति या व्हीकल को पहचानता है तो PTZ लेंस खुद ही सब्जेक्ट को ट्रैक करने लगता है। 

कैमरा में फुल कलर नाइट विजन का सपोर्ट है जिसमें कि डुअल व्हाइट LED भी शामिल हैं। प्रत्येक लेंस में इंफ्रारेड लाइट्स भी लगी हैं। लाइटिंग सिस्टम किसी व्यक्ति की गति को पहचानते ही खुद एक्टिवेट हो जाता है। शाओमी ने डिवाइस को IP66 रेट किया है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi 6 का सपोर्ट इसमें दिया गया है। साथ ही ईथरनेट पोर्ट भी मिल जाता है। यह Bluetooth 5.0 की मदद से Mi Home ऐप से जल्द पेअर हो जाता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com