Top Gainers This Week: भारतीय शेयर बाजार इस कारोबार हफ्ते (26 से 30 मई) गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में इस हफ्ते 980 अंक या करीब 1.19 फीसदी की गिरावट आई। वहीं निफ्टी भी इस दौरान करीब 288 अंक फिसलकर 24,750 के स्तर पर आ गया। यह लगातार दूसरा हफ्ता है, जब दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। हालांकि इस दौरान कई शेयरों ने अपने निवेशकों को जमकर मुनाफा भी कराया है। यहां हम 5 ऐसे शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने इस हफ्ते बीएसई पर सबसे अधिक रिटर्न दिया है।
1. फ्रंटियर स्प्रिंग्स (Frontier Springs)
यह इस कारोबारी हफ्ते का सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर है। बस पिछले पांच दिनों में इस शेयर का भाव 60.90 फीसदी चढ़ा है। यह ऑटो कंपोनेंट्स एंड इक्विपमेंट्स बनाने वाली एक स्मॉलकैप कंपनी है। शुक्रवार 30 मई को इसके शेयर 5.10 फीसदी चढ़कर 3732.45 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि इस शेयर को एक्सचेंजों ने फिलहाल एडिशनल सर्विलांस मेजर (ASM) के स्टेज 1 में डाला हुआ है।
2. रिलायंस होम फाइनेंस (Reliance Home Finance)
इस शेयर ने पिछले पांच दिनों में अपने निवेशकों को 39.84 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। यह हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की एक बेहद छोटी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 246.64 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 30 मई को इसके शेयर बीएसई पर 4.95 फीसदी की तेजी के साथ 5.09 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस शेयर को भी एक्सचेंजों ने फिलहाल एडिशनल सर्विलांस मेजर (ASM) के स्टेज 1 में डाला हुआ है।
3. अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems)
एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी ने अपने निवेशकों को इस हफ्ते 34.46 फीसदी का रिटर्न दिया है। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल इस कंपनी का मार्केट कैप 5,769.67 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 30 मई को इसके शेयर बीएसई पर 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 188.25 रुपये के भाव पर बंद हुए।
4. अमित सिक्योरिटीज (Amit Securities)
इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 33.24 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। यह एनबीएफसी सेक्टर की एक बेहद ही छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू महज 9.90 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 30 मई को इसके शेयर बीएसई पर 4.97 फीसदी की तेजी के साथ 13.95 रुपये के भाव पर बंद हुए। फिलहाल इस शेयर को इनहैन्स्ड सर्विलांस मेजर (ESM) के स्टेज 1 में रखा गया है।
5. ऑर्टिफैक्ट प्रोजेक्ट्स (Artefact Projects)
पिछले 5 दिनों में इस शेयर में 28.70 फीसदी की शानदार तेजी आई है। यह कंसल्टिंग सर्विसेज सेक्टर की एक छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 56.17 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 30 मई को इसके शेयर बीएसई पर 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 77.21 रुपये के भाव पर बंद हुए। । इस शेयर को भी एक्सचेंजों ने फिलहाल एडिशनल सर्विलांस मेजर (ASM) के स्टेज 1 में डाला हुआ है।
यह भी पढ़ें- Park Hotels Share Price: नहीं बुक किया 51% मुनाफा, अब ढाई फीसदी घाटे में IPO निवेशक, क्या शेयर होंगे रिकवर?
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com