Jay Shah Meets UEFA President: जय शाह पिछले वर्ष ICC चेयरमैन की कुर्सी पर बैठे थे. उसके बाद उन्होंने लगातार वैश्विक स्तर पर क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने का प्रयास किया है. महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने से लेकर 2028 ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री (Cricket in Olympics) जैसे प्लान को सफल बनाने के लिए जय शाह प्रतिबद्ध दिखाई पड़े हैं. अब उन्होंने UEFA चैंपियंस लीग 2024-25 के फाइनल (Champions League Final) से पहले यूएफा के अध्यक्ष अलेक्जांडर सेफरिन से मुलाकात की है.
चैंपियंस लीग का फाइनल मैच पेरिस सेंट जर्मेन और इंटर मिलान के बीच खेला जाना है. खिताबी भिड़ंत म्यूनिख के आलियांज अरीना में होगी, जिससे पहले आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा कि म्यूनिख में क्रिकेट के प्रतिनिधि के रूप में जाना उनके लिए सम्मान की बात रही.
जय शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा, “म्यूनिख में क्रिकेट का प्रतिनिधि बनना गौरव का विषय रहा. चैंपियंस लीग के फाइनल से पहले UEFA प्रेसिडेंट अलेक्जांडर सेफरिन से मिला. खेल जगत की बड़ी हस्तियों से मिलना हमेशा सम्मान की बात होती है और ICC निरंतर क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.”
Honoured to represent cricket in Munich ahead of the @championsleague Final and have discussions with UEFA President Aleksander Čeferin. It’s always valuable to spend time with other sporting leaders as the @ICC expands our sport’s global reach. pic.twitter.com/DdBTWpMRqy
— Jay Shah (@JayShah) May 31, 2025
इसी साल जय शाह ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रेसिडेंट थॉमस बाक से मुलाकात की थी. बताते चलें कि 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स में क्रिकेट की वापसी होने वाली है, जिसमें कुछ रिपोर्ट्स अनुसार सिर्फ 6 टीम ही भाग लेने वाली हैं.
हाल ही में जय शाह की अध्यक्षता में ICC ने क्रिकेट के कुछ नियमों को भी बदला है. ODI क्रिकेट में पहले 50 ओवरों के खेल में 2 गेंदों का इस्तेमाल किया जाता था. अब नए नियम अनुसार 1-34 ओवरों तक 2 गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा, वहीं 35-50 ओवर के लिए फील्डिंग टीम को उन्हीं में से एक गेंद का चयन करके बॉलिंग जारी रखनी होगी. वहीं किसी मैच में ओवरों की संख्या को 25 या फिर उससे कम कर दिया जाता है, तो एक पारी में एक ही गेंद का इस्तेमाल होगा.
यह भी पढ़ें:
Watch: गुजरात की हार से गहरा सदमा! फूट-फूट कर रोया आशीष नेहरा का बेटा; शुभमन गिल की बहन भी हुई भावुक
Read More at www.abplive.com