Park Hotels Share Price: नहीं बुक किया 51% मुनाफा, अब ढाई फीसदी घाटे में IPO निवेशक, क्या शेयर होंगे रिकवर? – park hotels share price below ipo price what should investors do check target price

Park Hotels Share Price: ‘द पार्क’, ‘द पार्क कलेक्शन’, ‘जोन बाय द पार्क’, ‘जोन कनेक्ट बाय द पार्क’ और ‘स्टॉप बाय जोन’ के ब्रांड नाम से हॉस्पिटैलिटी बिजनेस करने वाली और ‘Flurys’ ब्रांड से रिटेल फूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री का कारोबार करने वाली अपीजय सुरेंद्र पार्क होटल्स के आईपीओ निवेशकों गहरे शॉक में हैं। इसकी वजह ये है कि लिस्टिंग के कुछ ही दिनों में वह 51% से अधिक मुनाफे में थे लेकिन जिन्होंने अभी तक होल्ड रखा, वे ढाई फीसदी घाटे से अधिक घाटे में हैं। शुक्रवार 30 मई को बीएसई पर यह 2.80% की गिरावट के साथ ₹150.90 पर बंद हुआ था। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि एक बार फिर यह ऊंची उड़ान के लिए तैयार हो गया है।

क्या कहना है एनालिस्ट्स का?

घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईडीबीआई कैपिटल के मुताबिक मार्च तिमाही में पार्क होटल्स की नेट सेल्स और ऑपरेटिंग प्रॉफिट उसकी उम्मीद के मुताबिक ही रहा लेकिन नेट प्रॉफिटेबिलिटी ने निराश किया। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर ARR (एवरेज रूम रेंट) 13% उछलकर ₹8,758 और RevPAR (प्रति उपलब्ध रूम से रेवेन्यू) ₹8074 पर पहुंच गया। मार्च तिमाही में अकुपेंसी 92% रहा। अब आगे की बात करें तो मैनेजमेंट ने इस वित्त वर्ष 2026 में 13-19% तक की ग्रोथ का अनुमान लगाया है जो ब्रोकरेज के मुताबिक प्रोत्साहित करने वाला है। पार्क होटल्स (Apeejay Surrendra Park Hotels) की योजवना पांच साल में कमरों की संख्या दोगुनी कर करीब 5400 तक ले जाने की है जिसमें से इसका खुद का 1011 हो।

मार्च 2025 तिमाही में पार्क होटल्स ने मुंबई के जुहू में जिलियन होटल्स एंड रिजॉर्ट्स के तहत 60 सर्विस अपार्टमेंट के अधिग्रहण के लिए बाइंडिंग एमओयू पर साइन किया था। इसके अलावा कंपनी ने ₹60 करोड़ में केरल के वेमबनाड लेक में प्यूरिटी में 14 कमरों वाली प्रॉपर्टी और फोर्ट कोचि में 17 कमरों वाली मालाबार हाउस के अधिग्रहण के लिए एक एमओयू पर साइन किया है। इन सब वजहों से ब्रोकरेज फर्म ने मिड-सेगमेंट होटल स्पेस में पार्क होटल्स पर दांव लगाया है और खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है लेकिन टारगेट प्राइस को ₹245 से घटाकर ₹215 कर दिया है।

अब तक कैसी रही Park Hotels के शेयरों की चाल?

पार्क होटल्स के ₹155 के शेयर पिछले साल घरेलू स्टॉक मार्केट में 12 फरवरी 2024 को लिस्ट हुए थे। कुछ ही दिनों बाद 23 फरवरी 2024 को बीएसई पर यह ₹234.50 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि अब इस हाई से यह 35.65% डाउनसाइड है और आईपीओ प्राइस से 2.65% डाउनसाइड है। 7 अप्रैल 2025 को तो यह रिकॉर्ड निचले स्तर ₹128.75 तक आ गया था।

Revenge Tax: ट्रेड वार बन जाएगा कैपिटल वार! ट्रंप के टैक्स बिल ने शुरू की बहस

Zerodha’s Hero Fund: 18 महीने में 7 लाख निवेशकों ने बचाए ₹6400 करोड़, जीरोधा के सीईओ नितिन कामत का बड़ा दावा

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com