टीवी पर देखें अल्लू अर्जुन का पुष्पा राज, इतने बजे होगा ब्लॉकबस्टर फिल्म का होगा टेलीकास्ट

Pushpa 2 TV Premiere: सुकुमार की ओर से निर्देशित, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया. अब जल्द ही मूवी का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने वाला है. जी हां, आपने सही पढ़ा! अगर अभी तक आपने पुष्पा राज की इस एक्शन ड्रामा को नहीं देखा है, तो अब इसे देखना बिल्कुल भी मिस न करें.

इस दिन टीवी पर टेलीकास्ट होगा पुष्पा 2

पुष्पा 2: द रूल टेलीकास्ट 31 मई को शाम 7 बजकर 30 मिनट पर जी सिनेमा पर किया जाएगा. पुष्पा 2: द रूल, पुष्पा: द राइज का सीक्वल है. फिल्म पुष्पा राज (अर्जुन) के बारे में है, जो लाल चंदन की तस्करी करने वाले सिंडिकेट का सरगना बन जाता है और श्रीवल्ली (रश्मिका) से प्यार करने लगता है. जैसे ही वह नेता बनता है, उसे दुश्मनों से समस्याओं और खतरों का सामना करना पड़ता है. फहद फासिल ने मूवी में भंवर सिंह शेखावत का रोल निभाया है.

पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

पुष्पा 2 का निर्माण नवीन यरनेनी और यालामंचिली रविशंकर ने किया है. जगपति बाबू, सुनील और राव रमेश ने दिलचस्प भूमिकाएं निभाई हैं. पुष्पा 2, 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. देवी श्री प्रसाद संगीत निर्देशक हैं. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो पुष्पा 2 ने वैश्विक स्तर पर इसने 1,871 करोड़ रुपये कमाए.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मायरा का सच्चाई जानने के बाद कैसे रिएक्ट करेगी अभीरा, समृद्धि शुक्ला बोली- माफ करना

Read More at www.prabhatkhabar.com