‘आतंकियों के मददगार भी चुकाएंगे कीमत…’, भोपाल में PM मोदी के संबोधन की 5 बड़ी बातें

पीएम मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। यहां पर उन्होंने देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती पर डाक टिकट जारी किया। इसके अलावा पीएम ने इंदौर मेट्रो और दतिया-सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का कार्यक्रम देवी अहिल्या बाई की सोच को आगे बढ़ाता है। मोदी ने कहा कि देवी अहिल्या भारत की विरासत की बड़ी संरक्षक थीं। देश में कई मंदिरों-तीर्थों का पुर्ननिर्माण किया। ऐसे में आइये जानते हैं पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें।

1.पीएम मोदी ने कहा कि माता अहिल्या बाई ने शासन का ऐसा उत्तम मॉडल अपनाया। जिसमें गरीबों और वंचितों को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी गई। रोजगार और उद्यम के लिए उन्होंने कई योजनाएं शुरू की।

—विज्ञापन—

2.पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आज अगर हम लड़कियों की शादी की उम्र पर चर्चा करते हैं, तो कुछ लोगों को लगता है कि धर्मनिरपेक्षता खतरे में है। उन्हें लगता है कि यह उनके धर्म के खिलाफ है। लेकिन इतने समय पहले भी अहिल्याबाई ने लड़कियों की शादी की उम्र के बारे में सोचा था।

3.पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर तुम गोली चलाओगे तो हम गोला चलाएंगे। जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक बीएसएफ की ताकत को पूरी दुनिया ने देखा। इसमें भी हमारी बेटियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण थी। ऑपरेशन सिंदूर अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा ऑपरेशन है। पीएम ने तुर्किए समेत उन सभी देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि आतंकियों की मदद करने लोग भी अब कीमत चुकाने को तैयार रहे।

4.पीएम ने कहा कि अहिल्या बाई ने महेश्वरी साड़ी के लिए कई उद्योग स्थापित किए। उन्होंने इसके लिए जूनागढ़ से कुछ कारीगरों को बुलाया और इस उद्योग के विकास में चार चांद लगाए। उनके इस प्रयासों से हमारे बुनकर परिवारों को बहुत फायदा हुआ।

ये भी पढ़ेंः ‘हमें बदले में दुश्मनी मिलती है…,’ शांगरी-ला डायलॉग में CDS अनिल चौहान ने खोली पाकिस्तान की पोल

5.देवी अहिल्या बाई ने अपने शासन में गरीबों और वंचितों को सबसे अधिक प्राथमिकता दी। खेती को बढ़ावा देने के लिए नहरें निकाली और जल संरक्षण के लिए तालाब बनवाए।

ये भी पढ़ेंः बेटे को मौत की सजा सुनाने वाली देवी अहिल्याबाई कौन थीं? जिनकी जयंती पर भोपाल पहुंचे PM मोदी

Read More at hindi.news24online.com