Deepika Padukone opens up on Spirit Controversy Targeted Sandeep Reddy Wanga Prabhas

Deepika Padukone On Spirit Controversy: प्रभास स्टारर और संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित स्पिरिट में पहले दीपिका पादुकोण को कास्ट किया गया था. लेकिन एक्ट्रेस की मोटी फीस की डिमांड से लेकर और शिफ्ट टाइमिंग रस्ट्रिक्शन के चलते वांगा ने उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इन सबके बीच संदीप रेड्डी वांगा और दीपिका पादुकोण के बीच जंग छिड़ गई है और दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रह हैं. वहीं अब एक्ट्रेस की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वे वांगा को एक्सपोज करती नजर आ रही हैं.

दीपिका पादुकोण ने स्पिरिट विवाद पर दिया  जवाब
वायरल हो रहे वीडियो में दीपिका पादुकोण स्पिरिट विवाद पर बात करते हुए अपनी फीस और फिल्म पर पूरी बात रखी. जिसके बाद कहा जा रहा है कि दीपिका ने संदीप को करारा जवाब दे दिया है. वायरल वीडियो में दीपिका कहती हैं, “ एक डायरेक्टर ने फिल्म का ऑफर दिया था, क्रिएटिवली मैंने इसे पसंद किया था. जब पैसों की बात की गई तो मैंने कहा ओके मैं इतना चार्ज करूंगी. फिर उन्होंने कहा एक्चुअली हम इतना अफोर्ड नहीं कर सकते हैं. हमें मेल लीड एक्टर को भी लेना है. तो मैंने कहा ओके, फिर टाटा बाय-बाय.

‘उनकी फिल्में इतना अच्छा नहीं कर रही हैं’
दीपिका ने आगे कहा, “ मैं अपना ट्रैक रिकॉर्ड जानती हूं. मैं जानती हूं मेरी क्या वर्थ है. मैं ये भी जानती हूं उनकी फिल्में इतना अच्छा नहीं कर रही हैं जितना मेरी फिल्मों ने अच्छा किया है. इस वायरल वीडियो के बाद लोग कह रहे हैं कि दीपिका ने संदीप रेड्डी वांगा और प्रभास को जवाब दिया है. हालांकि एक्ट्रेस ने किसी का नाम नहीं लिया है. वहीं ये वीडियो कब का है इस बारे में भी जानकारी नहीं मिली है.

 

दीपिका पादुकोण को किस एक्ट्रेस ने किया है रिप्लेस
बता दें कि दीपिका पादुकोण की जह स्पिरिट में अब संदीप रेड्डी वांगा ने तृप्ति डिमरी को लीड रोल के लिएकास्ट किया है. वहीं फिल्म में दूसरी एक्ट्रेस के रोल के लिए जाह्नवी कपूर को लिए जाने की बात कही जा रही है.

दीपिका पादुकोण की किन डिमांड्स से था संदीप रेड्डी वांगा को इंकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण ने फिल्म के लिए 20 करोड़ की तगड़ी फीस की डिमांड की थी. वहीं उन्होंने हफ्ते में पांच दिन काम करने की मांग भी रखी थी और साथ ही कहा था कि वे दिन में 8 घंटे की ही शिफ्ट करेंगी. उन्होंने तेलुगु में डायलॉग्स बोलने से भी इंकार कर दिया था.

ये भी पढ़ें:-Miss World 2025: मिस वर्ल्ड 2025 का ग्रैंड फिनाले आज, कौन होंगे जज, कब और कैसे देख सकते हैं LIVE? जानें- सब यहां

Read More at www.abplive.com