Acharya Pramodi Krishnam on Rahul Gandhi: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा था कि अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते तो ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर भी कब्जा कर लेता. रेवंत रेड्डी के बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया सामने आई है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा, ‘हिंदुस्तान को भी पाकिस्तान बना देते अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते.’ आचार्य प्रमोद ने इस पोस्ट में राहुल गांधी और रेवंत रेड्डी दोनों को ही टैग भी किया था.
हिंदुस्तान को भी “पाकिस्तान”
बना देते,
अगर @RahulGandhi PM होते. @revanth_anumula
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) May 31, 2025
रेवंत रेड्डी ने क्या कहा था?
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा था कि अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते तो वो इस स्थिति को अलग तरीके से संभालते. उन्होंने कहा, ‘अगर राहुल गांधी PM होते तो वह पीओके को वापस ले आते. मोदी प्रतिबंधित 1,000 रुपये के नोट की तरह हैं. हमें राहुल गांधी जैसे नेताओं की जरूरत है. मोदी हमारे लिए कभी युद्ध नहीं जीत सकते. केवल प्रधानमंत्री के रूप में राहुल गांधी ही ऐसा कर सकते हैं.’
रेवंत रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में पाकिस्तान के साथ संघर्ष के दौरान सरकार को पूरा समर्थन दिया था. उन्होंने भाजपा की तिरंगा रैलियों पर भी निशाना साधा और पूछा कि क्या ये रैलियां वास्तव में पहलगाम हमले के पीड़ितों और युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की याद में आयोजित की जा रही हैं.
रेवंत रेड्डी ने की थी पीएम मोदी और इंदिरा गांधी की तुलना
पीएम मोदी और पूर्व PM इंदिरा गांधी के नेतृत्व की तुलना करते हुए रेड्डी ने कहा, ‘युद्ध सिर्फ भाषण देने के बारे में नहीं है. यह साहस, संकल्प और रणनीति के बारे में है. जब अमेरिका ने पाकिस्तान का समर्थन किया था तब भी इंदिरा गांधी अपने फैसले पर डटी रहीं और भारत ने 1971 का युद्ध जीता. ये युद्ध हमने न केवल जीता बल्कि पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए, लेकिन आज चीन ने हमारी 4,000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है.’
Read More at www.abplive.com