Moradabad farmer murder case three bjp leaders named ann

Moradabad Farmer Murder मुरादाबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां तीन बीजेपी नेताओं सहित सात लोगों पर एक किसान की हत्या का आरोप लगा है. तीनो बीजेपी नेता स्थानीय निकाय में पार्षद हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामला शहर के मझोला थाना क्षेत्र का है. परिजनों और क्षेत्रवासियों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है.

जानकारी के मुताबिक थाना मझोला इलाके की रामनगर कॉलोनी में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किसान भूप किशोर सैनी (50) उर्फ पप्पू का शव उसके खेत के पास खाली पड़े प्लॉट के गेट पर लटका मिला. मृतक के बेटे सूरज सैनी का आरोप है कि 18 मई को बीजेपी के तीन पार्षदों राहुल देव वरुण, राजेश गुप्ता,पूर्व पार्षद दिनेश सिसोदिया और उनके साथियों विनीत शर्मा, राजेंद्र देवी, पिंटू और बबलू ने दबंगई दिखाते हुए हमारे खेत में ज़बरदस्ती अपने प्लॉट का रास्ता बताते हुए गेट लगा दिया था. इसका मेरे पिता विरोध कर रहे थे हमने पुलिस में शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने बीजेपी नेताओं के दबाव में कोई कार्यवाही नहीं की थी. उसी की रंजिश चल रही थी. 

खेत में काम करने आया था किसान

आज सुबह मेरे पिता खेत पर काम करने आये थे इन लोगों ने उनकी हत्या कर शव गेट पर लटका दिया और उसे आत्म हत्या दिखाने का प्रयास किया है. जबकि उनके पैर जमीन पर टिके हुए थे और शर्ट की बटन खुली थी. बेटे ने बीजेपी के 2 पार्षद, एक पूर्व पार्षद, एक शिक्षिका समेत 7 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

सूरज सैनी ने वार्ड नंबर-29 के बीजेपी पार्षद राहुल देव वरुण, वार्ड-28 के प्रकाश नगर के पार्षद राजेश गुप्ता और पूर्व बीजेपी पार्षद दिनेश सिसोदिया सहित विनीत शर्मा, उनकी बहन राजेंद्री देवी, बेटों पिंटू और बबूल 7 लोगों पर अपने पिता की हत्या का आरोप लगाया है. 

जमीनी रंजिश का आरोप

परिजनों ने जमीन की रंजिश में हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाते हुए मौके पर जमकर हंगामा किया. तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर मझोला थाना पुलिस समेत कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई थी. घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारियों और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और फॉरेंसिक साक्ष्य संकलन का काम किया और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है. 

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार

एसपी सिटी मुरादाबाद कुंवर रणविजय सिंह ने बताया की घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने बताया की खाली प्लाट के गेट को लेकर विवाद चल रहा था. परिवार वालों ने तीन पार्षदों सहित 7 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. हमने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.

प्रथमदृष्टया यह घटना संदिग्ध आत्महत्या प्रतीत हो रही है. पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है, साक्ष्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.  

Read More at www.abplive.com