Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 8 Rajkummar Rao Wamiqa Gabbi film Eighth Day Second Friday Collection net in India amid raid 2

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 8:  ‘भूल चूक माफ’ रिलीज के पहले दिन से भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर धूम मचा रही है. इसे 2025 में बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी सरप्राइज़ में से एक माना जा सकता है. साइंस-फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी ने निगेटिव रिव्यू को मात देकर सिनेमाघरों में अपना दबदबा कायम किया है. ‘भूल चूक माफ’ ने साल की 7वीं सबसे ज्य़ादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे फ्राइडे कितना कलेक्शन किया है?

‘भूल चूक माफ’ ने 8वें दिन कितनी की कमाई?
‘भूल चूक माफ’ सिनेमाघरों में ऐसे समय रिलीज हुई थी जब बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की रेड 2 गदर काट रही थी. रेड 2 की जबरदस्त परफॉर्मेस देखते हुए इसकी तो बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की जा रही थी कि राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और रितेश देखमुख की रेड 2 पर हावी हो जाएगी. हालांकि, दर्शकों ने अपना फैसला सुना दिया है और इसे अपनी पहली पसंद बना लिया. अब ‘भूल चूक माफ’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए एक हफ्ता पूरा कर चुकी है. इस दौरान इसने अच्छी खासी कमाई भी कर ली है. अब ये दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. इसी के साथ ‘भूल चूक माफ’ के अब तक के डे वाइज कलेक्शन की बात करें को सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक

  • राजकुमार राव की फिल्म ने 7 करोड़ से खाता खोला था.
  • इसने पहले हफ्ते में 44.1 करोड़ का कारोबार किया.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘भूल चूक माफ’ ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे फ्राइडे को 3.15 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘भूल चूक माफ’ की 8 दिनों की कुल कमाई अब 47.25 करोड़ रुपये हो गई है.

‘भूल चूक माफ’ को हिट होने के लिए चाहिए बस इतने करोड़
कोई मोई की रिपोर्ट के मुताबिक ‘भूल चूक माफ’ 50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म हैं. इसने 8 दिनों में 47 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है और इसे अपना बजट वसूलने के लिए महज 2.75 करोड़ चाहिए. शनिवार को फिल्म ये आंकड़ा हर हाल में पार कर लेगी और इसी के साथ ये राजुकमार की हिट टैग वाली फिल्म बन जाएगी.

ये भी पढ़ें:-सलमान खान, कपिल शर्मा या रूपाली गांगुली, टीवी पर किसे मिल रही सबसे ज्यादा फीस? रकम जान उड़ जाएंगे होश

 

Read More at www.abplive.com