Astrology people of these zodiac signs are lucky from birth know lucky rashi

Lucky Zodiac Sign: ज्योतिष के अनुसार कुल 12 राशियां होती हैं, जिनके आधार पर किसी व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व, जीवन की दिशा और भविष्य के बारे में जाना जाता है. माना जाता है कि जैसे ही कोई व्यक्ति जन्म लेता है, उसी समय उसके भाग्य का भी निर्धारण हो जाता है. अनुभवी ज्योतिषी किसी की कुंडली देखकर यह बता सकते हैं कि उसके ग्रह-नक्षत्र कैसे फल देंगे, और उसका भविष्य कैसा रहेगा.

ज्योतिष में भाग्यशाली राशियां (Horoscope)

कई लोगों की कुंडली में ऐसे योग होते हैं, जिन्हें राजयोग या भाग्यशाली योग कहा जाता है. यह योग उनके जीवन में सफलता और खुशियां लाने में मदद करते हैं. ऐसे लोगों को कई बार बिना ज्यादा संघर्ष के ही सुख-सुविधाएं मिल जाती हैं और उनका जीवन अपेक्षाकृत आसान रहता है.

आज हम उन राशियों की बात करेंगे, जिन्हें ज्योतिष शास्त्र में खासतौर पर भाग्यशाली माना गया है. कहा जाता है कि इन राशियों के जातकों को जीवन में भौतिक सुख, आर्थिक समृद्धि और सम्मान प्राप्त करना आसान होता है. उनके ग्रहों की स्थिति ऐसी होती है कि उन्हें बार-बार अच्छे अवसर मिलते रहते हैं. आइए, आगे जानें कौन-कौन सी राशियां इस श्रेणी में आती हैं और किस प्रकार उनका भाग्य उनका साथ देता है.

वृषभ राशि (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वैदिक ज्योतिष में वृष या वृषभ राशि का स्थान दूसरा होता है. इस राशि के स्वामी शुक्र देव माने जाते हैं, जिनका प्रभाव इस राशि पर हमेशा बना रहता है. शुक्र ग्रह को सुंदरता, धन-संपत्ति, ऐश्वर्य, प्रेम और भोग-विलास का प्रतीक माना गया है. इसलिए वृषभ राशि के लोग आमतौर पर सुखी और समृद्ध जीवन जीते हैं. इनके जीवन में अक्सर ऐसे मौके आते रहते हैं जिनसे ये अच्छा धन कमा पाते हैं. इस राशि के जातकों को पैसों की ज्यादा चिंता नहीं करनी पड़ती, क्योंकि आर्थिक रूप से इनके जीवन में स्थिरता बनी रहती है और इन्हें धन की कमी का सामना कम ही करना पड़ता है.

कर्क राशि (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि, जो राशि चक्र में चौथे स्थान पर आती है, बहुत ही भाग्यशाली मानी जाती है. इस राशि के लोगों पर हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, जिससे इन्हें अक्सर वह सब आसानी से मिल जाता है, जिसकी ये चाह रखते हैं. इनका भाग्य अक्सर इनके साथ रहता है, और कई बार ये बिना ज्यादा कोशिश के भी सफल हो जाते हैं.

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातक जन्म से ही नेतृत्व करने की ताकत लेकर आते हैं. ये लोग अपने जीवन में शेर जैसी मानसिकता से आगे बढ़ते हैं. इनके लिए धन-दौलत कमाना मुश्किल नहीं होता क्योंकि किस्मत इनके पक्ष में होती है और ये बहुत बार भाग्यशाली साबित होते हैं.

वृश्चिक राशि (ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि, जो राशि चक्र में आठवें स्थान पर आती है, के लोग मेहनती और तेज दिमाग वाले होते हैं. वे अपने कौशल और बुद्धिमानी से जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हैं. उन्हें मान-सम्मान और प्रसिद्धि मिलती रहती है, और वे कई बार अपने क्षेत्र में मिसाल बन जाते हैं.

तुला राशि (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के लोगों को उनके जीवन में राजयोग का लाभ मिलता है. इन्हें अक्सर अपने भाग्य के सहारे चीजें बहुत आसानी से मिल जाती हैं. जिस भी काम में ये हाथ डालते हैं, उसमें ये मेहनत करते हैं और सफलता पाते हैं. ऐसे लोग बुद्धिमान और मेहनती होते हैं, और इनके जीवन में धन की कमी नहीं रहती.

कुंभ राशि (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के जातक जीवन में किस्मत के धनी माने जाते हैं. इन लोगों को राजयोग का साथ मिलता है, जिससे ये जो भी ठान लेते हैं, उसमें कामयाब हो जाते हैं. ये शांत और सकारात्मक स्वभाव के होते हैं और इन्हें जीवन में सुख-सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहती. इनका भाग्य इनके हर कदम पर साथ देता है.

भारत से एर्दोगन की दुश्मनी क्यों? तुर्की-पाकिस्तान की कुंडली से खुला रहस्य

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com