Indian Idol 12 Winner Pawandeep Rajan Discharge From Hospital: टीवी के चर्चित रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ में जीत दर्ज करने वाले पवनदीप राजन पर इस महीने मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था। बीते 5 मई को पवनदीप राजन का भयंकर कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। पवनदीप राजन को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी कई सर्जरी भी हुई।
पढ़ें :- Maa Trailer Release: रूह कांपने वाला मां का ट्रेलर रिलीज, बेटी के लिए मौत से भी लड़ जाएंगी काजोल
हालांकि राहत की बात यह है कि पवनदीप राजन अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। खास बात तो यह है कि अस्पताल में 24 दिन रहने के बाद उन्हें अब डिस्चार्ज कर दिया गया है। पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने इस बात की जानकारी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह घर जा रहे हैं।
पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान नजर आई। पवनदीप राज फ्लाइट में बैठे नजर आए। उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “डिस्चार्ज हो चुका हूं और अब घर वापिस जा रहा हूं। आप सभी के प्यार, समर्थन और दुआओं का शुक्रिया।” पवनदीप राजन की पोस्ट पर भारती सिंह और सिंगर सलीम मर्चेंट जैसे सितारों ने भी रिएक्शन दिया।
पवनदीप राजन की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आप 100 प्रतिशत ठीक हो जाओ, आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “रॉकस्टार, म्यूजिक लवर आपकी आवाज सुनने के लिए इंतजार कर रहे हैं।” बता दें कि पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने ‘इंडियन आइडल 12’ से सुर्खियां बटोरी थीं। इस शो में रहते हुए उन्होंने अपनी आवाज से लाखों लोगों को दीवाना बनाया। शो की ट्रॉफी भी पवनदीप राजन ने अपने नाम की थी।
Read More at hindi.pardaphash.com