LinkedIn की टीम से निकाले गए ये कर्मचारी कैलिफोर्निया के अलग-अलग दफ्तरों से हैं। SFGate की रिपोर्ट बताती है कि इनमें से माउंटेन व्यू ऑफिस से 159, सैन फ्रांसिस्को से 60, सनीवेल से 23 और कारपिंटेरिया से 11 लोगों को निकाला गया है। इसके अलावा 28 ऐसे कर्मचारी भी हैं जो रिमोट रोल्स में काम कर रहे थे। इससे पहले कंपनी ने कथित तौर पर 2023 में भी 716 लोगों को हटाया था।
रिपोर्ट आगे यह भी बताती है कि LinkedIn की पेरेंट कंपनी Microsoft पहले ही इस बात के संकेत दे चुकी थी कि ऑटोमेशन और AI की वजह से टीम स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव होंगे। TechCrunch के मुताबिक, खुद CEO सत्या नडेला ने अप्रैल में कहा था कि अब कंपनी में लिखे जा रहे लगभग 30% कोड AI जनरेट कर रहा है, यानी इंसानी डेवेलपर्स की जरूरत कई जगहों पर कम होती जा रही है।
हालांकि, LinkedIn ने अब तक इस लेटेस्ट छंटनी को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है और न ही सेवरेंस पैकेज या फ्यूचर लेऑफ प्लान को लेकर कुछ साफ किया गया है। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि निकाले गए कर्मचारी अब खुद LinkedIn पर ही नए जॉब की तलाश में पोस्ट कर रहे हैं और नेटवर्क एक्टिवली बढ़ा रहे हैं।
LinkedIn की यह छंटनी सिलिकन वैली की उन तमाम कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है जो AI के बढ़ते प्रभाव के चलते अपने वर्कफोर्स में कटौती कर रही हैं।
Read More at hindi.gadgets360.com