bihar bride refused to marry with groom In Motihari when he failed in money counting ritual ann

Motihari News: बिहार के मोतिहारी में पैसा गिनती की एक अनोखी रस्म होती है. इस रस्म में शादी के लिए आया एक दूल्हा फेल हो गया. फिर क्या था, दुल्हन ने उसी समय शादी करने से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं परिवार समेत लड़के को बंधक भी बना लिया गया. मामला पुर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र के एक गांव का है. 

धूमधाम से दुल्हन के दरवाजे पहुंची बारात

दरअसल गुरुवार की रात घोड़ासहन थाना क्षेत्र ले कदमवा गांव से लड़की के घर बारात आई थी. बारात धूमधाम से दुल्हन के दरवाजे पहुंची और बारातियों ने नाशता खाना खाया और दूल्हा-दुल्हन के जयमाला की रस्म हुई. इस इलाके में जयमाला के बाद पैसा गिनने की रस्म भी की जाती है, जब ये रस्म हुई तो दूल्हा पैसे को ठीक से नहीं गिन पाया. इसके बाद दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया.

फिर दुल्हन पक्ष के परिजनों एवं ग्रामीणों ने मिलकर दूल्हा पक्ष के परिजनों और बारातियों को बंधक बना लिया, जिसके बाद यह बात पताही थाना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. वहीं दुल्हन ने शादी से इनकार करने के बाद हुए विवाद में बताया कि जिस व्यक्ति को थोड़ा सा पैसा गिनती करने नहीं आया, वह व्यक्ति पूरा जीवन कैसे सहयोगी बन पाएगा. ऐसे में जीवन मे हाजरों मोड़ आते हैं, क्या उम्मीद की जाए. जीवन भर उसका साथ कैसे निभाएंगे.

वहीं ग्रामीणों ने दुल्हन के इस कदम को साहसी बताया तो कईयों ने कहा कि बालिका को अपने जिंदगी का फैसला लेने का अधिकार है. अपने जीवनसाथी के बारे में दुल्हन ने अपनी सूझ-बूझ से का परिचय दिया. लोगों ने कहा कि इस तरह अपने जीवन का बड़ा फैसला लेना साहस की बात है.

मामले में थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने क्या कहा?

उधर, पताही थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में जिले के घोरासहन थाना क्षेत्र के कदमवा गांव से बारात आई थी. दूल्हा के जरिए पैसा गिनाई की रस्म में पैसा ठीक से नहीं गिनने पर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि इसे लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया. मामले की जानकारी मिली तो दूल्हा पक्ष को पुलिस की पहल पर दुल्हन पक्ष से मुक्त कराया गया. मामले में दोनों पक्ष में से किसी ने थाना में शिकायत का आवेदन नहीं दिया है. 

ये भी पढ़ें: ‘हक अधिकार की लड़ाई का होगा आगाज’, अब मुकेश सहनी के कार्यकर्ता भी पहुंचेंगे गांव-गांव

Read More at www.abplive.com