महाराष्ट्र के कोल्हापुर में चौंकाने वाला मामला, दिव्यांग महिला को 2 महीनों से जंजीरों से बांधकर रखा

<p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर के साइबर चौक क्षेत्र में रहने वाली एक 40 वर्षीय दिव्यांग महिला को जंजीरों में कैद करके रखने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस महिला को पिछले एक-दो महीने से उसके ही घर में जंजीरों में बांधकर रखा गया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस ने ताला खोलने वाले को बुलाया</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कोल्हापुर पुलिस की क्राइम ब्रांच और राजारामपुरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह मामला उजागर हुआ. इस महिला का नाम सारिका साली है. पुलिस ने ताला खोलने वाले एक व्यक्ति को बुलाकर महिला को जंजीरों से मुक्त कराया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>महिला को असप्ताल में भर्ती किया गया</strong></p>
<p style="text-align: justify;">महिला की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उसे इलाज के लिए कोल्हापुर के सीपीआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शिवसेना यूबीटी ने परिवार के युवक को पीटने की कोशिश की</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वहीं दूसरी ओर, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के नेता और उपनेता संजय पवार ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला को बांधने वाले परिवार के एक युवक के साथ मारपीट करने की कोशिश की. इससे कुछ समय के लिए वहां का माहौल तनावपूर्ण बन गया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>महिला के भाई और भतीजों पर दर्ज होगा केस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">महिला का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है. महिला के भाई और भतीजे के खिलाफ केस दाखिल करने की प्रक्रिया शुरु की गई.</p>
<p style="text-align: justify;">जब पुलिस की टीम वहां पहुंची को महिला की हालत देखकर हर कोई चौंक गया. महिला पुलिसकर्मियों ने पीड़िता को संभाला और उसे जंजीरों के चंगुल से आजाद कराया.</p>

Read More at www.abplive.com